23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में चार लोग घायल

पलासी : प्रखंड के दिघली गांव में शनिवार देर संध्या दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मो जाबिर आलम आलम व मुखिया पति समद अलि गांव दिघली शामिल है. फरसाडांगी गांव में भी आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट की […]

पलासी : प्रखंड के दिघली गांव में शनिवार देर संध्या दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मो जाबिर आलम आलम व मुखिया पति समद अलि गांव दिघली शामिल है. फरसाडांगी गांव में भी आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में एक महिला बीवी नसिरा पति इमरान घायल हो गया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. इस बाबत डॉ श्री कांत पाठक ने बताया कि घायलों में मो जाबिर आलम दिघली का स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना में महिला घायल
पलासी. पलासी-टेढ़ागाछ मार्ग के फुलवाडि़या के समीप शनिवार संध्या हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी है. घायल महिला जानकी देवी पति धर्मानंद साह गांव चौरी निवासी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. इस बाबत डॉ श्रीकांत पाठक ने बताया कि उक्त महिला खतरे से बाहर है.
भूमि विवाद में आठ पर प्राथमिकी
पलासी. प्रखंड के बलुआ कलियागंज गांव के सरपंच पन्नालाल सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने भूमि विवाद को लेकर गांव के आठ व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पलासी थाना में सरपंच पत्नी के द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि स्थानीय भोला साह, घनश्याम साह, लालू साह, राम शरण सिंह, लखिया देवी, लोटिया देवी, सुलेचना देवी, राजो देवी के द्वारा जानलेवा हमला किया गया. इन अभियुक्तों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें