पीड़िता के घर व कस्टम कार्यालय जाकर की घटना की जांच
Advertisement
प्राथमिकी दर्ज होते ही हरकत में आयी पुलिस
पीड़िता के घर व कस्टम कार्यालय जाकर की घटना की जांच जांच करने पहुंचे डीएसपी ने कस्टम के अधीक्षक सहित अन्य कर्मियों से ली जानकारी फारबिसगंज : अपना व अपने घर का खर्च चलाने के लिए दूसरे के घरों में काम करने वाली दल्लु टोला निवासी विधवा महिला के द्वारा कस्टम पुलिस के हवलदार मो […]
जांच करने पहुंचे डीएसपी ने कस्टम के अधीक्षक सहित अन्य कर्मियों से ली जानकारी
फारबिसगंज : अपना व अपने घर का खर्च चलाने के लिए दूसरे के घरों में काम करने वाली दल्लु टोला निवासी विधवा महिला के द्वारा कस्टम पुलिस के हवलदार मो एजाज के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी है. सोमवार को डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, अभय कुमार ने दल्लु टोला स्थित पीड़िता के घर जाकर स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
इसके बाद पुलिस अधिकारी स्थानीय कस्टम कार्यालय भी पहुंचे. जहां पुलिस पदाधिकारियों ने कस्टम अधीक्षक भीएन झा, कस्टम के इंस्पेक्टर एलके पाठक व अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों से विधवा पीड़िता के द्वारा कस्टम पुलिस के हवलदार मो एजाज के ऊपर लगाये दुष्कर्म के आरोप के संदर्भ में आवश्यक पड़ताल की.
इस क्रम में डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक के साथ आरोपी के क्वाटर की तलाशी ली गयी. इस क्रम में आरोपी हवलदार तो पुलिस को नहीं मिला मगर उसके कमरे में पुलिस को एक अंग्रेजी शराब की बोतल मिली. बताया जाता है कि पुलिस को पहुंचने से पूर्व ही आरोपी हवलदार फरार हो गया था. अन्य आरोपी पीड़िता की मकान मालिक मो तूफानी उसकी पत्नी मुन्नी खातून, पुत्र मो राजा भी पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से फरार हो चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement