23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग मेले का आयोजन उपयोगी : नादिर

तरंग मेले का आयोजन उपयोगी : नादिर फोटो 11 केएसएन 9कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व अन्य दिघलबैंक. सोमवार को प्रखंड के सभी पंद्रह सीआरसी केंद्रों में संकुल स्तरीय बाल मेला तरंग का आयोजन किया गया. दिघलबैंक सीआरसी में प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, बीइओ सावित्री कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का […]

तरंग मेले का आयोजन उपयोगी : नादिर फोटो 11 केएसएन 9कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व अन्य दिघलबैंक. सोमवार को प्रखंड के सभी पंद्रह सीआरसी केंद्रों में संकुल स्तरीय बाल मेला तरंग का आयोजन किया गया. दिघलबैंक सीआरसी में प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, बीइओ सावित्री कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में श्री आलम ने खेलकूद, प्रतियोगिता को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होती है. स्वस्थ रहने के लिए भी खेलकूद इत्यादि की जरूरत है. वहीं संकुल संसाधन केंद्र धनतोला, कमाती, गंधर्वडांगा, तालगाछ, सिंघिमारी, दहीभात, पत्थरघट्टी, जरझुल्ला में भी बच्चों के बीच 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लंबी एवं उंची कूद, गीत संगीत, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता हुई. जिसमें बच्चों ने अपने जलवे बिखेरे. इस अवसर पर समन्वयक रंजीत कुमार, तेज नारायण सिंह, सहदेव गणेश, कृष्ण कुमार साह, अहसन जफर माजिर, दिलीप कुमार, कृष्ण कुमार साह, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, कूंज बिहारी सिंह, निर्मल कुमार, विनोद मोहन यादव, प्रभाकर यादव, राज कुमार ठाकुर, अंजार आलम, कुमार सौरव के अलावे साधन सेवी, वली आलम, मो युसूफ सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. वहीं चुने गये बच्चों के बीच बुधवार को प्रखंड स्तरीय बाल मेला का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें