22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रतिभागी बहनें शतरंज प्रतियोगिता में जौहर दिखा कर लौटी

दो प्रतिभागी बहनें शतरंज प्रतियोगिता में जौहर दिखा कर लौटी किशनगंज. नागपुर में संपन्न हुई 5वीं राष्ट्रीय स्कूल चेस चैंपियनशीप में भाग लेकर जिले की शतरंज टीम वापस लौटी है. इस टीम में दो बहनें बचपन प्ले स्कूल की चार वर्षीया ऋुतिका दास तथा बाल मंदिर सीनियर स्कूल के 11 वर्षीया श्रेया दास शामिल थीं. […]

दो प्रतिभागी बहनें शतरंज प्रतियोगिता में जौहर दिखा कर लौटी किशनगंज. नागपुर में संपन्न हुई 5वीं राष्ट्रीय स्कूल चेस चैंपियनशीप में भाग लेकर जिले की शतरंज टीम वापस लौटी है. इस टीम में दो बहनें बचपन प्ले स्कूल की चार वर्षीया ऋुतिका दास तथा बाल मंदिर सीनियर स्कूल के 11 वर्षीया श्रेया दास शामिल थीं. श्रेया अपनी आयु वर्ग में खेलते हुए 9 में से 4़5 अंक बनाने में सक्षम रही और उसे इस प्रतियोगिता में 26वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि श्रुतिका अपनी आयु वर्ग में खेलते हुए 2़5 अंक अर्जित की और उसे 33वां स्थान प्राप्त हुआ. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए इनके प्रदर्शन को संतोषजनक कहा और उम्मीद जतायी कि भविष्य में इन्हें और मौका दिये जाने पर ये बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहेंगे. संघ के पदाधिकारियों ने इन बच्चों के नागपुर में खेलवाने के लिए अपने साथ ले जाने हेतु इनके पिता दीप कुमार को साधुवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें