विकास योजनाओं में बढ़ने लगी वित्तीय अनियमिततागबन को ले आधा दर्जन प्राथमिकी दर्जयोजना के क्रियान्वयन में लूट की खुली छूट मुखिया, पंस, कनीय अभियंता व बीडीओ बने आरोपी प्रतिनिधि, रानीगंज विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता का मामला समय के साथ बढ़ने लगा है. कहीं मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत से योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है, तो कहीं कनीय अभियंता व जवाबदेह प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैये से मनमानी हो रही है. कुल मिला कर योजना में लूट की खुली छूट देखी जा रही है. जानकारी अनुसार बीते 15 माह में गबन को लेकर आधा दर्जन मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. मालूम हो कि 30 अगस्त 14 को पत्रांक 1480 व 1481 के माध्यम से तत्कालीन बीडीओ मधु कुमारी ने पचीरा पंचायत में सूचना भवन व कार्यालय भवन निर्माण मामले में कुल 8,15000 रुपये गबन को लेकर तत्कालीन बीडीओ ललन ऋषि, कनीय अभियंता मधुरेंद्र कुमार सिन्हा, मुखिया पूणी राम, पंचायत सचिव सरवर आलम, इन्द्रानंद सिंह, पंचायत शिक्षक रजनीकांत राम व स्थानीय निवासी रामानंद सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले को लेकर रानीगंज थाना में कांड संख्या 208/14 व 209/14 दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बीडीओ प्रमीला कुमारी ने 12 दिसंबर 15 को पत्रांक 1254 के माध्यम से पंचायत के विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता को लेकर हांसा पंचायत के मुखिया विनोद कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह, पंचायत सचिव भरत प्रसाद यादव, बरबन्ना के मुखिया पूनम देवी, पंचायत सचिव चांद अंसारी, हसनपुर के मुखिया राजकुमार साह, पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, धामा के मुखिया दरखशां व पंचायत सचिव गयानंद ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. हांसा, हसनपुर व बरबन्ना से संबंधित मामले को लेकर रानीगंज थाना में 22 दिसंबर को कांड संख्या 283/15 दर्ज की गयी है. धामा से संबंधित मामले को लेकर 29 दिसंबर को कांड संख्या 290/15 दर्ज हुई है. कोशकापुर दक्षिण पंचायत के मुखिया दुखमोचन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर बीडीओ प्रमीला कुमारी ने 31 दिसंबर को पत्रांक 1361 रानीगंज थानाध्यक्ष को प्रेषित की थी. मामले को लेकर छह जनवरी को कांड संख्या 11/16 दर्ज की गयी है. इसके बाद डीएम के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड परिसर स्थित आइटीसी भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता को लेकर कनीय अभियंता मधुरेंद्र कुमार सिंहा व संबंधित सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग रानीगंज के विरुद्ध रानीगंज थाना में आठ जनवरी को कांड संख्या 12/16 दर्ज करायी है. बहरहाल, गबन के बढ़ते मामले से विकास योजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है.
विकास योजनाओं में बढ़ने लगी वत्तिीय अनियमितता
विकास योजनाओं में बढ़ने लगी वित्तीय अनियमिततागबन को ले आधा दर्जन प्राथमिकी दर्जयोजना के क्रियान्वयन में लूट की खुली छूट मुखिया, पंस, कनीय अभियंता व बीडीओ बने आरोपी प्रतिनिधि, रानीगंज विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता का मामला समय के साथ बढ़ने लगा है. कहीं मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत से योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement