अररिया : किसान सलाहकार द्वारा फर्जी तरीके से फसल क्षति का लाभ प्राप्त करने के विरोध में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है. 20 सूत्री अध्यक्ष मो जियाउल्लाह ने हयातपुर के किसान सलाहकार पर गलत खाता संख्या के आधार पर फसल क्षति का लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन उन्होंने कहा है कि इस संबंध में पीड़ित किसान ने फसल क्षति प्राप्त नहीं होने की शिकायत की थी.
साथ ही सलाहकार पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था. 20 सूत्री सदस्यों द्वारा जांच किये जाने पर आरोप सच पाये गये. आवेदन में गलत एकाउंट नंबर के आधार पर किसान सलाहकार द्वारा फसल क्षति मुआवजा के रूप में 22 हजार 250 रुपये प्राप्त करने की बात कही गयी है. उक्त मामले में संबंधित किसान सलाहकार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग आवेदन में जिला पदाधिकारी से की गयी है.