29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मजदूरी को रोकना सबों की जम्मिेवारी : डीएम

बाल मजदूरी को रोकना सबों की जिम्मेवारी : डीएम फोटो 10 केएसएन 1दीप प्रज्वलित करते डीएम पंकज दीक्षित, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा व अन्य प्रतिनिधि किशनगंजबाल मजदूर, बाल तस्करी व बाल विवाह को रोकना हम सबों की प्राथमिकता है. समाज में अशिक्षा व जानकारी के अभाव में गरीब तबके के लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों से […]

बाल मजदूरी को रोकना सबों की जिम्मेवारी : डीएम फोटो 10 केएसएन 1दीप प्रज्वलित करते डीएम पंकज दीक्षित, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा व अन्य प्रतिनिधि किशनगंजबाल मजदूर, बाल तस्करी व बाल विवाह को रोकना हम सबों की प्राथमिकता है. समाज में अशिक्षा व जानकारी के अभाव में गरीब तबके के लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों से बाल मजदूरी करवा कर उनके जीवन से खिलवाड़ करते हैं. इसे रोकने के लिए पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करना होगा. तभी बाल श्रम रुकेगा. ये बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने टाउन हॉल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. बाल श्रम उन्मूलन एवं विभिन्न श्रम अधिनियमों पर जागरूकता हेतु आयोजित कार्यशाला में जिले के सभी मुखिया, समिति, प्रमुख सहित बच्चों से जुड़ी कार्य कर रहे संस्थानों के कर्मचारियों को संबोधित कर जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि अनुसार ग्राम सभा, आम सभा के माध्यम से अधिक से अधिक योजना पारित कर क्षेत्र में बाल श्रम को रोकने के लिए वैसे परिवारों को चिह्नित कर परिवार के सदस्य को रोजगार दिलाने की बात कही. जिलाधिकारी ने श्रम अधीक्षक का दूरभाष नंबर देते हुए सभी लोगों से क्षेत्र में कार्य कर रहे बाल मजदूर को देखते ही विभाग को सूचना करने की अपील की. साथ ही 10 फरवरी को होने वाले कृमि मुक्त कार्यक्रम में 19 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को दवा खिलवाने की भी बात कही. कार्यक्रम में डीडीसी संजय कुमार ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत में रोजगारोन्मुखी योजना पारित कर बाल मजदूरी को रोकने की बात कही. वहीं श्रम अधीक्षक श्याम सुंदर प्रसाद ने श्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राकेश रंजन ने अनाथ बच्चों के लिए चलाये जा रहे परवरिश योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. सर्वप्रथम जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र में बाल तस्कर, बाल विवाह, बाल मजदूर, टै्रफिकिंग जैसे मुद्दों को खत्म करने का शपथ सभी को दिलायी. इस अवसर पर डीपीआरओ मनीष कुमार, जिप उपाध्यक्ष सपना देवी, बाल कल्याण समिति के रंजू झा, संजय झा सहित सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी,चाइल्ड लाइन के सभी कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें