29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने किया जिला संघ का गठन

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने किया जिला संघ का गठनअंजूलता झा को अध्यक्ष, सबूही नसरीन व जिला सचिव का पद21 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी हुआ गठनसभी पदों के लिए सर्वसम्मति से हुआ चुनावनेता जी सुभाष स्टेडियम में हुई बैठकफोटो-प्रतिनिधि, अररियाआइसीडीएस से जुडी आंगनबाडी सेविका व सहायिकाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार को बैठक कर जिला […]

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने किया जिला संघ का गठनअंजूलता झा को अध्यक्ष, सबूही नसरीन व जिला सचिव का पद21 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी हुआ गठनसभी पदों के लिए सर्वसम्मति से हुआ चुनावनेता जी सुभाष स्टेडियम में हुई बैठकफोटो-प्रतिनिधि, अररियाआइसीडीएस से जुडी आंगनबाडी सेविका व सहायिकाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार को बैठक कर जिला आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन का गठन करते हुए अध्यक्ष व सचिव सहित सभी पदधारकों का चुनाव कर लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजिका अंजूलता झा ने की. स्थानीय नेता जी सुभाष स्टेडियम में हुई बैठक में सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव हुआ. कर्मचारी संघ के नेंता श्री राम विनय प्रेक्षक के रूप में मौजूद थे. सेविका अंजू लता झा को जिलाध्यक्ष व सबूही नसरीन को जिला सचिव चुना गया. कमेटी गठन के बाद जारी बयान के मुताबिक जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष के रूप में चंचल कुमारी व उपाध्यक्ष के चार पदों के लिए रंजना देवी, बीबी वाजिदा तबस्सुम, सारिका कुमारी व रूबी कुमारी का चयन किया गया. जिन सात सेविकाओं का चयन संयुक्त सचिव पद के लिए किया गया, उन में सुनीता देवी, उषा कुमारी, वीणा देवी, सुमन देवी, जुबैदा खातून, शबिस्ता नाहीद व शहजादी खातून शामिल हैं.वहीं जिला कार्यकारिणी में विभा रानी, ललिता देवी, आराधना देवी, उमा देवी, वीणा देवी, सुगंधा झा, किरण देवी, विभा देवी, तरन्नुम आरा, मधु देवी रश्मि रंजन, चेतना कुमारी, ललिता, राशिदा, मुर्शिदा खातून, रौशन आरा, बीबी अकबरी, कनक लता दास, नसरीन राना, संगीता कुमारी व झूना देवी को शामिल किया गया. इस अवसर पर बीबी नाहीद, जहां आरा, बीबी इशरत जबीं,वीणा यादव च सुमन देवी सहित सभी प्रखंडों की अध्यक्ष व सचिव मौजूद थी. बैठक में तय किया गया कि संघ की प्रखंड व नगर अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी की पदेन सदस्य होंगी.अधिकारियों की निगरानी में हुई हिंदी टिपण व प्रारूपण परीक्षा, उच्च विद्यालय था केंद्र शामिल हुए 228 कर्मचारी, 23 रहे अनुपस्थित फोटो-प्रतिनिधि, अररियारविवार को जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदस्थापित कर्मचारियों के लिए हिंदी टिपण व प्रारूपण परीक्षा का आयोजन किया गया. उच्च विद्यालय में आयोजित परीक्षा के लिए डीपीओ केपी महतो को केंद्राधीक्षक बनाया गया था. जबकि परीक्षा के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण थे. एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार परीक्षा में 251 उम्मीदवारों को शामिल होना था. पर 23 अनुपस्थित रहे. केवल 228 कर्मचारी ही परीक्षा देने पहुंचे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के डीटीओ मनोज कुमार शाही व जिला सांख्यिकी पदाधिकार महेश प्रसााद आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें