जिला स्थापना दिवस पर होगा तीन दिवसीय समारोहबैठक कर तैयारी की हुई समीक्षास्कूली बच्चों का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, अमर आनंद के गायन का भी लुत्फ13 को बैडमिंटन व 14 जनवरी को होगा फुटबॉल का फाइनल मैचकवि सम्मेलन सह मुशायरा पर भी विचारफोटो:7- बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय समारोह का खाका तैयार किया है. स्थापना दिवस यूं तो 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन समारोह 12 जनवरी से ही शुरू हो जायेगा. इस दौरान खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ चर्चित लोक गायक अमर आनंद का कार्यक्रम भी होगा. गुरुवार को डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए कवि सम्मेलन सह मुशायरा करवाने पर भी विचार किया गया.बैठक में मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को उच्च विद्यालय परिसर में पुस्तक मेला का उद्घाटन होगा. साथ ही प्रदर्शनी, व्यंजन मेला व विभागीय स्टॉल भी लगेंगे. ये सभी स्टॉल 14 तक रहेंगे. कृषि मेला जिला कृषि कार्यालय परिसर में लगेगा. बताया गया कि शुक्रवार से प्रखंड स्तर पर फुटबॉल व अन्य खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो जायेंगी. फुटबॉल का सेमीफाइनल 13 जनवरी को फारबिसगंज में होगा. उसी दिन जिला मुख्यालय में बैडमिंटन का फाइनल खेला जायेगा.ये भी तय हुआ कि 13 जनवरी को अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. उसके बाद मुशायरा सह कवि सम्मेलन भी हो सकता है. इसमें केवल स्थानीय कवियों को ही आमंत्रित किया जायेगा. वहीं दूसरे दिन 14 जनवरी की शाम को कुछ चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. फिर अमर आनंद का गायन कार्यक्रम चलेगा. ये भी तय हुआ कि 13 जनवरी को ही स्कूली बच्चे बच्चियों के लिए रंगोली, मेंहदी, सूई धागा रेस व स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. तय हुआ कि रंगोली व मेंहदी आदि प्रतियोगिता के लिए अररिया, जोकीहाट व नरपतगंज की सीडीपीओ को जिम्मेदारी दी जाये. बताया गया हिक स्कूली बच्चों के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. बैठक में डीडीसी अरशद अजीज, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डा फैयाजुर्रहमान, एसडीओ संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिला स्थापना दिवस पर होगा तीन दिवसीय समारोह
जिला स्थापना दिवस पर होगा तीन दिवसीय समारोहबैठक कर तैयारी की हुई समीक्षास्कूली बच्चों का होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, अमर आनंद के गायन का भी लुत्फ13 को बैडमिंटन व 14 जनवरी को होगा फुटबॉल का फाइनल मैचकवि सम्मेलन सह मुशायरा पर भी विचारफोटो:7- बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्य प्रतिनिधि, अररियाजिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement