अररिया : पलासी थानाध्यक्ष ने बुधवार को जिला मुख्यालय से दहेज उत्पीड़न के मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार प्रमोद मंडल पिता स्व मुक्ति नाथ मंडल पलासी थाना के मजलिसपुर गांव का रहने वाला है. वह बेंगलूरू में कैनरा बैंक में कार्यरत है. इसके विरुद्ध पलासी थाना में कांड संख्या 203/15 दर्ज है. पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि मजलिसपुर गांव के रामानंद मंडल की बेटी व कन्हैया प्रसाद मंडल प्रेम संबंध था.
इसी दौरान दोनों को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. सामाजिक दबाव के बाद कन्हैया मंडल ने उससे शादी कर ली. फिर दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. लगभग चार वर्ष तक पति-पत्नी का रिश्ता बना रहा. इस बीच कन्हैया की केनरा बैंक में नौकरी लग गयी. वह बेंगलूरू में कार्यरत है. नौकरी लगने के बाद उसने पत्नी को छोड़ दिया. इसके बाद पीडि़ता के पिता ने पलासी थाना में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में प्रमोद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.