कुहासे के कारण ट्रक आपस में टकराये प्रतिनिधि, अररियासोमवार की अहले सुबह एनएच 57 पर घना कुहासा रहने के कारण दो अलग-अलग जगहों पर चार ट्रक टकरा गये. हालांकि इस घटना में सवार तीन लोगों को हल्की चोट आयी है. दुर्घटना के कारण एनएच 57 लगभग एक घंटा जाम रहा. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना पुलिस व ग्रामीणों के मदद से सड़क से जाम को हटाया गश व यातायात सामान्य हो पाया. घटना कुसियागांव के बेल चौक के पास घटी जहां पूर्णिया की ओर से आ रही ट्रक संख्या एचआर 69 बी 7788 ने खड़ी ट्रक को धक्का मार दिया. पीछे से आ रही पीकअप गाड़ी संख्या बीआर 11 एस 6148 से जा टकरा गया. इस घटना से एनएच 57 का एक साइड रोड जाम हो गया. इस घटना की जानकारी नगर थाना को मिलते ही किरान के मदद से ट्रक को साइड को हटाया गया. इसके बाद यातायात को शुरू कराया गया. वहीं दूसरी घटना जहांगीर बस्ती को पास घटी जहां पूर्णिया की ओर आ रही ट्रक संख्या डब्लूबी 65 सी 0150 ने फारबिसगंज की ओर से आ रहीं ट्रक संख्या यूपी 21 एन 2632 से जा टकरा कर सड़क के नीचे उतर गया. हालांकि इस घटना में ड्राईवर एमपी निवासी नदीम अहमद व खलासी समीर को हलका चोट लगी है. मारपीट में तीन लोग घायल अररिया. महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया टोला में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में शहना प्रवीण, मो रिजवान व फैयाज शामिल है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों का स्थिति बेहतर बताया है. बालिका गृह से एक लड़की भरती अररिया. जिला मुख्यालय के खरैया बस्ती स्थित बालिका गृह से सोमवार को एक लड़की को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी अनुसार बालिका गृह के 12 वर्षीया अंजली कुमारी का अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद बालिका गृह के कर्मी के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है. वही रविवार को भी बालिका गृह से तीन लड़की को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया था.
BREAKING NEWS
कुहासे के कारण ट्रक आपस में टकराये
कुहासे के कारण ट्रक आपस में टकराये प्रतिनिधि, अररियासोमवार की अहले सुबह एनएच 57 पर घना कुहासा रहने के कारण दो अलग-अलग जगहों पर चार ट्रक टकरा गये. हालांकि इस घटना में सवार तीन लोगों को हल्की चोट आयी है. दुर्घटना के कारण एनएच 57 लगभग एक घंटा जाम रहा. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement