प्रधान शिक्षक ने डीडीओ पर लगाया राशि मांगने का आरोपप्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भगत टोला के प्रधान शिक्षक ने डीइओ को आवेदन देकर अररिया प्रखंड के डीडीओ व कोषागार दूत द्वारा प्रतिमाह अनुपस्थिति विवरणी जमा करने पर नाजायज राशि की मांग करने व नहीं देने पर वेतन रोक देने का आरोप लगाया है. प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार केसरी ने डीइओ को दिये गये आवेदन में कहा है कि अररिया प्रखंड के डीडीओ मो जुनून मिसरी की मिली भगत से कोषागार दूत मो अफाक आलम प्रत्येक माह अनुपस्थिति विवरणी पर प्रति शिक्षक 20 रुपये व अन्य विपत्र में तीन प्रतिशत राशि की मांग की जाती है. शिकायत करने पर वे धमकी देते हैं कि रुपये नहीं दिये तो विपत्र में गड़बड़ी कर दिक्कत में डाल देंगे. उन्होंने बताया कि दिसंबर 15 के अनुपस्थिति विवरणी के साथ रुपये नहीं दिया. अब जब माह दिसंबर 15 का वेतन अन्य शिक्षकों के खाते में चला गया और मेरे खाते में नहीं आया तो इस संबंध में पूछने पर डीडीओ ने बताया कि आपका वेतन रोक दिया गया है. इससे स्पष्ट है कि नाजायज रुपये नहीं देने के कारण ही मेरा वेतन रोक दिया गया है. प्रधान शिक्षक श्री केसरी ने डीइओ से वेतन भुगतान कराने की मांग करते हुए डीडीओ व कोषागार दूत के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. कहते हैं डीडीओ अररिया प्रखंड के डीडीओ मो जुनून मिसरी ने इस संबंध में बताया कि आरोप गलत व निराधार है. सच्चाई है कि एक समय में उनकी उपस्थिति दो-दो जगह पर है. अनुपस्थित विवरणी में सुधार कर देने की बात प्रधान शिक्षक से कहा गया था. उन्होंने सुधार कर नहीं दिया था इसलिए उनका वेतन रोका गया है. कहते हैं डीइओइस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ फैयाजुर्रहमान ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अब संज्ञान में आया है तो वे इस संबंध में जांच करेंगे. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रधान शक्षिक ने डीडीओ पर लगाया राशि मांगने का आरोप
प्रधान शिक्षक ने डीडीओ पर लगाया राशि मांगने का आरोपप्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भगत टोला के प्रधान शिक्षक ने डीइओ को आवेदन देकर अररिया प्रखंड के डीडीओ व कोषागार दूत द्वारा प्रतिमाह अनुपस्थिति विवरणी जमा करने पर नाजायज राशि की मांग करने व नहीं देने पर वेतन रोक देने का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement