23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें माने जाने तक जारी रहेगा आंदेालन : विजय

मांगें माने जाने तक जारी रहेगा आंदेालन : विजय ठाकुरगंज. नेपाल में मधेशियों की मांगे जब तक नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यह बातें नेपाल के उप प्रधान मंत्री सह मधेश जनाधिकार फोरम लोकतांत्रिक के अध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार ने शनिवार को कही. भारत नेपाल सीमा पर गलगलिया भद्रपुर के बीच बनने […]

मांगें माने जाने तक जारी रहेगा आंदेालन : विजय ठाकुरगंज. नेपाल में मधेशियों की मांगे जब तक नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यह बातें नेपाल के उप प्रधान मंत्री सह मधेश जनाधिकार फोरम लोकतांत्रिक के अध्यक्ष विजय कुमार गच्छेदार ने शनिवार को कही. भारत नेपाल सीमा पर गलगलिया भद्रपुर के बीच बनने वाले पुल केे निर्माण कार्य रूक जाने के बाद कारणों की जांच के लिए भद्रपुर पहुंचे श्री गच्छेदार ने कहा कि मधेशियों के आंदोलन के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान एवं मधेशियों के हितों के स्वार्थ नेपाल के राजनैतिक दलों की बैठक बुलायी गयी है. उनहोंने कहा कि मधेशी आंदोलन के कारण नेपाल की आम जनता आज मुश्किलों के दौर से गुजर रही है. तथा संविधान संशोधन के बाद मधेशियों के हितों की रक्षा होगी. उनके अनुसार मधेशी आंदोलन एवं सीमा पर नाकाबंदी के कारण नेपाल को 600 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. इस दौरान मधेशी फोरम के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद राजवंशी, सांसद सुमित्रा चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें