18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 18, अररिया की खबरें.-

फाईल 18, अररिया की खबरें.- -प्रखंड नजारत में लगी आग, रोकड़ बही व अभिश्रव जला -आग लगने के कारण का नहीं चला पता फोटो: 7 -अगलगी की जांच करते प्रभारी थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड नजारत में सोमवार को अगलगी से रोकड़ पंजी, अभिश्रव व अन्य कागजात जल गया. अगलगी की सूचना सुबह में स्थानीय लोगों के […]

फाईल 18, अररिया की खबरें.- -प्रखंड नजारत में लगी आग, रोकड़ बही व अभिश्रव जला -आग लगने के कारण का नहीं चला पता फोटो: 7 -अगलगी की जांच करते प्रभारी थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड नजारत में सोमवार को अगलगी से रोकड़ पंजी, अभिश्रव व अन्य कागजात जल गया. अगलगी की सूचना सुबह में स्थानीय लोगों के माध्यम से बीडीओ व प्रखंड कर्मी को मिला. आनन-फानन में सभी मौके पर पहुंचे. अंचल गार्ड के सहयोग से आग बुझाया गया. सूचना पर रानीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर स दल-बल प्रखंड परिसर पहुंचे. मौके पर बीडीओ प्रमीला कुमारी ने प्रभारी थानाध्यक्ष को घटना से अवगत कराया. जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह लगभग छह बजे स्थानीय लोगों ने प्रखंड कार्यालय से धुआं निकलते देखा. कार्यालय में आग लगने की आशंका को देखते हुए लोगों ने इसकी तत्काल सूचना बीडीओ व अंचल गार्ड को दिया. सूचना पर कार्यालय कर्मी व सुरक्षा गार्ड ने मुख्य द्वार का ताला खोल कर अंदर देखा तो प्रखंड नजारत में आग लगा हुआ पाया. जबकि नजारत के गेट में ताला लगा हुआ था. संबंधित गेट को तोड़ कर नजारत की आग बुझायी गयी. तब तक प्राकृतिक आपदा का रोकड़ बही, विधान सभा चुनाव 2015 का अभिश्रव, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण का अभिश्रव व वित्तीय वर्ष 2013-14 से संबंधित कन्या विवाह योजना का रोकड़ बही जल गया. वहीं सूचना पर एसडीएम संजय कुमार, डीसीएलआर मो कलीमुद्दीन व क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव प्रखंड कार्यालय पहुंचे. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन कहीं न कहीं सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया सुनियोजित तरीके से आग लगाने की घटना प्रतीत हो रही है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके साथ ही विभागीय तौर पर घटना की जांच की जा रही है. जो भी इसमें संलिप्त पाये जायेंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है. बहरहाल सोमवार को संबंधित घटना को लेकर मुख्यालय में तरह-तरह की चर्चा आम थी. -एसडीएम व डीसीएलआर ने की मामले की जांच-रोकड़ बही व अभिश्रव जला फोटो: 8 -बीडीओ कार्यालय कक्ष में जांच करते एसडीएम व डीसीएलआरप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड नजारत में आग लगने की सूचना पर सोमवार को एसडीएम व डीसीएलआर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मौके पर दोनों अधिकारियों ने घटना को लेकर नाजिर मो जावेद व अन्य कार्यालय कर्मी सहित बीडीओ से पूछताछ किया. विभिन्न रोकड़ बही व अन्य संचिकाओं की गहन जांच को लेकर दोनों अधिकारी घंटों बीडीओ कार्यालय कक्ष में जमे रहे. इस बीच घटना के दौरान नाजिर ने प्राकृतिक आपदा का रोकड़ बही व अभिश्रव, विधान सभा चुनाव 2015 का अभिश्रव, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के अंतिम चरण का अभिश्रव व वित्तीय वर्ष 2013-14 से संबंधित कन्या विवाह योजना का रोकड़ बही जलने की बात कही. बताया जाता है कि 4,77,77000 रुपये का हिसाब प्राकृतिक आपदा रोकड़ बही व अभिश्रव में दर्ज था. जबकि विधान सभा चुनाव 2015 के 19 लाख रुपये का अभिश्रव, चार करोड़ 16 लाख रूपये का विभिन्न पेंशन अभिश्रव जल गया. वहीं कन्या विवाह योजना के रोकड़ बही में कितने रूपये का हिसाब दर्ज थी. इसकी जानकारी सामने नहीं आ पायी है. मौके पर एसडीएम व डीसीएलआर ने कहा कि घटना की संयुक्त जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपी जायेगी. मामले में दोषी पर कार्रवाई होगी. -घटना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध -बंद नजारत में कैसे लगी आग-अभिश्रव को जलाने से किसे मिलेगा फायदा -बीडीओ ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड नजारत में अगलगी की घटना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध है. प्रखंड परिसर में विभिन्न कार्यालय के दर्जनों कमरे हैं. लेकिन प्रखंड नजारत के दस्तावेजों को नष्ट करने की घटना के पीछे तरह-तरह के सवाल होने लगे हैं. बताया जाता है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी बीडीओ प्रमीला कुमारी, निलंबित प्रधान सहायक कृत्यानंद पासवान व नाजिर मो जावेद नजारत कक्ष में देर शाम तक रोकड़ बही के संधारण का काम कर रहे थे. बीडीओ ने कहा कि शाम पांच बजे तक काम करने के बाद वो अपने आवास पर चली गयी. जबकि नाजिर व प्रधान सहायक नजारत में ही काम करते रहे. बताया जाता है कि शाम छह बजे नाजिर व प्रधान सहायक भी नजारत के गेट में ताला लगा कर चले गये. जानकारी अनुसार नजारत गेट के ताला की चाबी नाजिर के पास व प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के ताला की ताबी अंचल गार्ड के पास रहता है. कुल मिला कर घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने न तो किसी ताला के साथ छेड़-छाड़ किया, और न ही खिड़की व अन्य रास्तों को तोड़ कर नजारत में प्रवेश किया. जबकि विद्युत शार्ट सर्किट से भी आग नहीं लगने की बात अधिकारियों ने जांच में पायी है. आखिर बंद नजारत में आग कैसे लगी. लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. बीडीओ ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर रानीगंज थाना में आवेदन दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने इस घटना के पीछे सुनियोजित साजिश बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें