तीन दिनों से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान प्रतिनिधि गलगलिया(किशनगंज)गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झपसी, भातगांव मस्जिद टोला गांवों में तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान है. गांवों में बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण अंधकार में जीने को विवश है. झपसी टोला निवासी नंदा ठाकुर ने कहा कि गुरुवार रात से ही बिजली नहीं रहने के कारण हम लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है. खास कर बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है. वहीं भातगांव निवासी फिरोज खान ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को अपने अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए अन्यत्र भटकना पड़ता है. लोगों को दैनिक जरूरत के कार्यों को पूरा करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां लोगों को बिजली नहीं रहने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ विभाग के लोग उदासीन बने हुए है. वहीं इस मामले में जब विद्युत विभाग के जेई मुकेश कुमार यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यह स्थिति हुई है. रविवार तक ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा.
तीन दिनों से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
तीन दिनों से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान प्रतिनिधि गलगलिया(किशनगंज)गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झपसी, भातगांव मस्जिद टोला गांवों में तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान है. गांवों में बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण अंधकार में जीने को विवश है. झपसी टोला निवासी नंदा ठाकुर ने कहा कि गुरुवार रात से ही बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement