23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी से छिनतई का प्रयास, एक गिरफ्तार

कपड़ा व्यवसायी से छिनतई का प्रयास, एक गिरफ्तार – गिरफ्तार युवक ने अन्य साथियों के नाम का किया खुलासा प्रतिनिधि, अररिया शहर के एक कपड़ा (रेडीमेड) व्यवसायी से गुरुवार की देर शाम छिनतई के असफल प्रयास किये जाने के दौरान एक अपराधी पकड़ा गया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. नगर थाना हाजत में […]

कपड़ा व्यवसायी से छिनतई का प्रयास, एक गिरफ्तार – गिरफ्तार युवक ने अन्य साथियों के नाम का किया खुलासा प्रतिनिधि, अररिया शहर के एक कपड़ा (रेडीमेड) व्यवसायी से गुरुवार की देर शाम छिनतई के असफल प्रयास किये जाने के दौरान एक अपराधी पकड़ा गया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. नगर थाना हाजत में बंद अपराधी मो बबलू पिता फरचंद अहमद ककोड़वा टोला का है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया. जानकारी अनुसार चांदनी चौक से थोड़ा दक्षिण मसजिद जाने वाली सड़क में मो जमाल की कपड़े की दुकान है. देर शाम राशि लेकर वह घर जा रहा था. मीरा टॉकिज के समीप घात लगाये आधा दर्जन अपराधियों ने बाइक सवार व्यापारी से रुपये से भरा थैला छीनने का प्रयास किया. इसमें बाइक गिर गयी. शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े. लेकिन पीड़ित ने मो बबलू को पकड़ लिया. घटना की सूचना नगर थाना को दी गयी. नगर थानाध्यक्ष स दल बल पहुंच कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आधा दर्जन अपराधियों का नाम बताया है. साजिशकर्ता के तौर पर दुकान में काम करने वाला एक स्टाफ का भी नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित ने शुक्रवार को अपराह्न तक आवेदन नहीं दिया है. समय आने पर स्वलिखित बयान पर कांड अंकित किया जायेगा. बताना लाजमी होगा कि बुधवार की शाम सीओ पलासी व शिक्षक के घर लूट की घटना हुई थी. इस तरह की लगातार हो रही घटना से लोग दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें