18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान

किशनगंज : देखों-देखों मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान’ के जज्बे के साथ मुसलिमों ने गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) मनाया. इस मौके पर जुलूस मोहम्मदी निकाले गये और मोहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े गये. जगह-जगह नातिया कलाम पेश कर पैदाइशी की खुशियां मनायी गयी. जन्म दिवस […]

किशनगंज : देखों-देखों मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान’ के जज्बे के साथ मुसलिमों ने गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) मनाया. इस मौके पर जुलूस मोहम्मदी निकाले गये और मोहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े गये. जगह-जगह नातिया कलाम पेश कर पैदाइशी की खुशियां मनायी गयी.

जन्म दिवस पर शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों से जुलूस मोहम्मदी निकाले गये. जुलूस खगड़ा करबला, बाजार करबला, धरमगंज आदि जगहों से अलग-अलग टुकड़ों में जुलूस निकाले और चूड़ीपट्टी बज्में अदब में एकत्रित हो एक साथ एक विशाल जुलूस के शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. झंडा लहराते हुए युवाओं की टोली निकली,

जिसमें बच्चे-बूढ़े भी शामिल थे. मक्का मदीना की झांकी के साथ अरबी लिबास पर छोटे बच्चों की आकर्षक झांकी हर किसी को लुभा रही थी. उधर, क्षेत्र में हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोगों ने आपस में गले मिलकर सच्चाई का पैगाम दिया. इस मौके पर प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें