शिक्षिका ने डीइओ से किया स्थानांतरण की मांग प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर की शिक्षिका वर्तिका वर्मा ने डीइओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक के सहयोग से विशिस सचिव व ग्रामीणों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने व बंधक बनाने की शिकायत की है. मंगलवार को शिक्षिका के द्वारा सचिव व ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में विद्यालय के छात्र-छात्राएं व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था. उसी मामले को लेकर बुधवार को शिक्षिका द्वारा डीइओ को आवेदन देकर अपना पक्ष रखा गया. शिक्षिका वर्तिका वर्मा ने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार को रास्ते में ऑटो रिक्शा के विलंब से पहुंचने के कारण विद्यालय पहुंचने में देर हो गयी थी. ग्रामीणों के शोर-शराबे के कारण मैं घबरा गयी और किसी तरह भाग कर कक्ष से बाहर आयी. प्रधानाध्यापक को दो दिन का आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर वापस लौटने लगी तो सड़क पर पुन: सचिव व ग्रामीणों मेरा रास्ता रोक लिया और बंधक बनाये रखा. मौका निकाल कर पुलिस को फोन लगाने लगी तो प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौधरी लोगों द्वारा लोगों को हटाया गया. उसके बाद मैं घर वापस आ गयी. शिक्षिका ने आवेदन में कहा है कि वे काफी डरी व घबरायी हुई हूं. शिक्षिका डीइओ से अनुरोध किया है कि उनका स्थानांतरण या प्रतिनियोजन अन्य विद्यालय में कर दिया जाय. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर मामले में डीपीओ एसएसए द्वारा जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
शक्षिकिा ने डीइओ से किया स्थानांतरण की मांग
शिक्षिका ने डीइओ से किया स्थानांतरण की मांग प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर की शिक्षिका वर्तिका वर्मा ने डीइओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक के सहयोग से विशिस सचिव व ग्रामीणों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने व बंधक बनाने की शिकायत की है. मंगलवार को शिक्षिका के द्वारा सचिव व ग्रामीणों के साथ अभद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement