बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण फोटो:8-आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते बीडीओ प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड क्षेत्र के कमलदाहा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 243 व हयातपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 254 का निरीक्षण सोमवार को बीडीओ रतन कुमार दास द्वारा किया गया. इस क्रम में बीडीओ ने हयातपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में हयातपुर के कुल्हैया टोला स्थित आंगनबाड़ी सह उद्दीपन केंद्र संख्या 254 खुला मिला. लेकिन केंद्र पर एक भी बच्चे मौजूद नहीं थे. इतना ही नहीं केंद्र की सेविका व सहायिका भी केंद्र से गायब मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि पड़ोस में हो रही शादी के कारण सभी लोग उसमें व्यस्त हैं. निरीक्षण के क्रम में कमलदाहा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 243 खुला पाया गया. सेविका रबीना खातून की मौजूदगी में बच्चे केंद्र के बाहर खेलते मिले. जांच के क्रम केंद्र पर 22 बच्चे ही मिले. जबकि 30 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी. केंद्र पर भंडार पंजी व निरीक्षण पंजी नहीं मिलने के कारण बीडीओ ने सेविका को जम कर फटकार लगायी. निरीक्षण के उपरांत बीडीओ रतन कुमार दास ने कहा कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से जुड़ी किसी प्रकार की कोई शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी. लगातार केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण में पायी जा रही कमियों पर जरूरी कार्रवाई होने की बात बीडीओ ने कही. प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर के संचालन में मिली कई खामियां प्रतिनिधि, अररियासोमवार को बीडीओ द्वारा हयातपुर के प्रेमनगर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में कई खामियां पायी गयी. विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में कुल 313 छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज था. जबकि भौतिक रूप से विद्यालय में 130 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. इसके अलावा विद्यालय के रसोई घर में व्याप्त गंदगी व मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता को लेकर भी बीडीओ ने अपनी नाराजगी जाहिर की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो फखरूद्दीन से भंडार पंजी, निरीक्षण पंजी व अन्य जरूरी पंजी की मांग की गयी. इस पर विद्यालय के प्रधान ने पंजी स्कूल कार्यालय में नहीं होने की बात कही. इसके अलावा एक ही कक्षा में तीन-चार कक्षाओं के छात्र बैठे मिले. स्कूली छात्रों को फर्श पर बैठाये जाने पर बीडीओ ने अपनी आपत्ति दर्ज की. हालांकि विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में उपस्थित पाये गये. बीडीओ ने विद्यालय संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण
बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण फोटो:8-आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते बीडीओ प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड क्षेत्र के कमलदाहा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 243 व हयातपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 254 का निरीक्षण सोमवार को बीडीओ रतन कुमार दास द्वारा किया गया. इस क्रम में बीडीओ ने हयातपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement