अररिया : शहर के आजाद नगर वार्ड संख्या 19 के निवासी आसिफुर्रहमान के आवास में रविवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. जिससे घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. घटना के समय पीडि़त अपने आवास पर नहीं थे. घटना स्थल पर मिली जानकारी अनुसार आसिफुर्रहमान हडि़याबारा स्थित एक मदरसा में मुदर्रिस है.
वे अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए थे. अन्य परिजन घर में थे. सुबह लगभग नौ बजे जब घर से धंुआ निकलते लोगों ने देखा तो अग्निशमन केंद्र को इसकी सूचना दी गयी. इधर आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. दमकल भी पहुंचा मगर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया. लोगों के अनुमान के मुताबिक तीन लाख का सामान जल गया. घर में रखा कोई भी सामान नहीं बच पाया है.