फाईल 14, अररिया की खबरें. अमन शांति का पैगाम देता है इस्लाम: मौलाना अब्दुल मतीन साहब – हमें गंगा यमुनी तहजीब की हिफाजत कर शांति का देना है पैगाम फोटो:13- सभा में मंचासीन मौलाना व उलेमाफोटो:14- सभा में उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि, फारबिसगंज देश की आजादी से लेकर इसे सींचने संवारने तक में मुसलमानों, उलेमाओं ने अपनी शहादत दी है. देश में गंगा यमुनी तहजीब की हिफाजत रखने का हमें हमेशा ख्याल रखना चाहिए. उपरोक्त बातें स्थानीय दिजद्वेनी हाई स्कूल के मैदान में हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के विषय में किये गये आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में तहफ्फुज अजमते रसूल फेडरेशन द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हजरत मौलाना अब्दुल मतीन नोमानी साहब ने अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आपस में बांटने तथा देश के लोगों के ध्यान को बांटने व अपने पाप को छुपाने के लिए मोदी हुकूमत में कमलेश तिवारी जैसे उनके लोग ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि कमलेश तिवारी को फांसी दिया जाय. उन्होंने कहा कि देश में 90 प्रतिशत लोग सेकुलर हैं. हम हिंदू मुसलिम को देश में अमन शांति बना कर भाईचारगी के साथ रहना है. मौलाना ने मुसलमानों से अपील की कि इसलाम अमन व शांति का का पैगाम देता है. उन्होंने भूखे रह कर भी बच्चों को शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शहर में प्लस टू मुसलिम विद्यालय खोलने का प्रयास किया जाना चाहिए. खुद भी फारबिसगंज में ऐसा विद्यालय खोलने के लिए प्रयासरत रहने की बातें कही. सभा को दिल्ली से आये मौलाना अबुबकर साहब, मौलाना नजरुल हसन नदवी, मुफ्ती रसीद साहब, मौलाना नसीम साहब, मौलाना खालिद, सैफुल्लाह नदवी, संचालनकर्ता शाहजहां शाद के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, राकांपा कन्हैया कुमार दास, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष बेलाल अलि, आफताब आलम, सुरेश पासवान सहित अन्य ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
फाईल 14, अररिया की खबरें. अमन शांति का पैगाम देता है इस्लाम: मौलाना अब्दुल मतीन साहब – हमें गंगा यमुनी तहजीब की हिफाजत कर शांति का देना है पैगाम
फाईल 14, अररिया की खबरें. अमन शांति का पैगाम देता है इस्लाम: मौलाना अब्दुल मतीन साहब – हमें गंगा यमुनी तहजीब की हिफाजत कर शांति का देना है पैगाम फोटो:13- सभा में मंचासीन मौलाना व उलेमाफोटो:14- सभा में उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि, फारबिसगंज देश की आजादी से लेकर इसे सींचने संवारने तक में मुसलमानों, उलेमाओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement