झांकी प्रस्तुत करने वाले 21 तक कमेटी को सौंपें जानकारी : डीएम किशनगंज. धार्मिक व सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली झांकी को इंट्री नहीं मिलेगा. समाहरणालय सभागार में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि झांकी के चयन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि झांकी प्रस्तुत करने वाले इच्छुक 21 जनवरी तक अपना विषय कमेटी को सौंप दें ताकि कमेटी निर्णय ले सकेगी कि कौन सी झांकी का प्रस्तुत करने की इजाजत दी जाये. जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर लोगों को खास कर बच्चों में काफी उत्साह रहता है. उन्होंने कहा कि इस बार पूर्व में ही यातातयात नियंत्रण सिस्टम का रोड मैप तैयार किया जायेगा और उसका सख्ती से पालन किया जायेगा. डीएम ने 26 जनवरी पर रचनात्मक कार्य करने की दिशा में पहल करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को स्वच्छता अभियान एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग को नशा मुक्ति अभियान पर आधारित झांकी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि झंडोतोलन सुबह 9 बजे खगड़ा स्टेडियम में किया जायेगा. जिलाधिकारी ने अंबेडकर सेवा समिति के आह्वान पर निर्देश जारी करते हुए सभी अधिकारी को टाउन हॉल स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित ध्वजारोहण में अनिवार्य रूप से शामिल रहे. उन्होंने उपस्थित सामाजिक संगठन, संस्थाओं से भी विकल्प व विमर्श रखने की अपील की. बैठक में नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, डीडीसी संजय कुमार, अपर समाहर्ता रामजी साह, निदेशक डीआरडीए भारत भूषण, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, त्रिलोक चंद जैन, जाहिदुर्रहमान, उस्मान गनी, शिक्षिका कल्पना सरकार सहित सभी अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
झांकी प्रस्तुत करने वाले 21 तक कमेटी को सौंपें जानकारी : डीएम
झांकी प्रस्तुत करने वाले 21 तक कमेटी को सौंपें जानकारी : डीएम किशनगंज. धार्मिक व सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली झांकी को इंट्री नहीं मिलेगा. समाहरणालय सभागार में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि झांकी के चयन को लेकर कमेटी गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement