18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित बुद्धि ही समाज एवं देश के लिए मंगलकारक : डीएम

विकसित बुद्धि ही समाज एवं देश के लिए मंगलकारक : डीएम फोटो 19 केएसएन 18शतरंज की नन्हीं उस्ताद को ट्राफी प्रदान करते डीएम पंकज दीक्षित, नप अध्यक्षा आची देवी जैन व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजशनिवार से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में चल रही 18वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन के मौके पर जिलाधिकारी […]

विकसित बुद्धि ही समाज एवं देश के लिए मंगलकारक : डीएम फोटो 19 केएसएन 18शतरंज की नन्हीं उस्ताद को ट्राफी प्रदान करते डीएम पंकज दीक्षित, नप अध्यक्षा आची देवी जैन व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजशनिवार से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में चल रही 18वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन के मौके पर जिलाधिकारी सह संघ के पदेन अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने कहा कि हर जिले में किसी खास चीजों का प्रभाव देखने को मिलता है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि यह जिला शतरंज खेल में अग्रणी जिला के रूप में जाना जाता है. क्योंकि ऐसा देखा गया कि बुद्धिमान लोग शतरंज खेल में रुचि लेते हैं और विकसित बुद्धि ही समाज एवं देश के लिए मंगलकारक होता है. मौके पर आमंत्रित पूर्व नप अध्यक्ष तथा विशिष्ट समाजसेवी त्रिलोक चंद जैन एवं संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आंची देवी जैन ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए खेलकूद का अहम योगदान होता है. कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी एनआरआइ आशिक अहमद के अनुज इकबाल अहमद ने कहा कि उनके पूज्य पिता मो शमशुल हक हमेशा सहयोग करते है. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री अहमद के अलावे मनोज गट्टानी, मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज, उदय शंकर दूबे, स्पीड ट्यूटोरियल्स आदि का भी योगदान रहा. मंच पर उपस्थित संघ के उपाध्यक्ष उदय शंकर दूबे, विमल मित्तल, डा एम आलम, दीप कुमार, डा शमीम अख्तर, आशिफ इकबाल, मो कमरूज्जमां, अंसार आलम आदि ने मिल कर कुल 152 विजेताओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिताव में शहर के विभिन्न गणमान्य लोगों एवं संस्थाओं के नाम पर कुल 74 रनिंग ट्राफियां चलायी जाती है. जिनमें से हिंदुस्तान ट्रॉफी पर इस बार कॉलेज की सरस्वती कुमारी एवं दीया दत्ता का कब्जा रहा. जबकि इसके पुरूष विभाग में दीपक कुमार एवं गोरा दत्ता ने बाजी मारी. शतरंज के जिला चैंपियन सुबेंदु चक्रवर्ती एवं महिला जिला चैंपियन श्रेया दास घोषित हुए. माता वर्ग में रूंती देवी विजयी हुई तथा स्पेशल वर्ग में अमोद कुमार साह ने बाजी मारी. सबसे कम उम्र वाले विभाग प्ले में किड्स प्ले स्कूल के अभ्युदय सिन्हा तथा किड्जी के समरीन नाज ने वर्ग चैंपियन बन कर अपने माता पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें