बैरगाछी में दो पक्षों में मारपीट, एक घायलघायल ने सात लाख रुपये छीनने का लगाया आरोप फोटो:4-अस्पताल में इलाजरत व्यवसायी.प्रतिनिधि, अररिया अररिया बैरगाछी में खरीद-बिक्री के कारोबारी कमरुज्जमा पिता मो ताहिर टोला रंगदाहा के साथ शनिवार को नामजदों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में पीड़ित कमरुज्जमा ने बताया कि दिन के 11 बजे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गेहूं बेच कर लौटा था. झोला में सात लाख रुपये भी था. नामजद किसी से झगड़ा कर रहा था. उसे रोकने गया तो उलटे सभी टूट पड़े व जानलेवा हमला कर दिया. रुपये भी छीन लिया व गले से दो भर के सोने की चेन भी छीन लिया. थाना गया तो पुलिस ने इलाज के लिए चौकीदार के साथ सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित ने कहा कि स्थानीय मुजफ्फर, कुद्दुस, मुन्ना सहित अन्य घटना को अंजाम दिया. इस बाबत बैरगाछी ओपी अध्यक्ष रत्नेश कुमार जमादार ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है. घायल को सदर अस्पताल भेजा गया है. इलाज कराने के बाद आवेदन देने की बात कही गयी है. हालांकि रुपये छीने जाने की बात से इनकार करते हुए ओपी अध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर मिट्टी भराई को ले दो पक्षों में विवाद हुआ था. उसी को ले मारपीट हुई है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
बैरगाछी में दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
बैरगाछी में दो पक्षों में मारपीट, एक घायलघायल ने सात लाख रुपये छीनने का लगाया आरोप फोटो:4-अस्पताल में इलाजरत व्यवसायी.प्रतिनिधि, अररिया अररिया बैरगाछी में खरीद-बिक्री के कारोबारी कमरुज्जमा पिता मो ताहिर टोला रंगदाहा के साथ शनिवार को नामजदों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में पीड़ित कमरुज्जमा ने बताया कि दिन के 11 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement