18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से हो रही है पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी

भारत-नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से हो रही है पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी चरम पर है. स्थानीय प्रशासन से लेकर सीमा क्षेत्र में अवस्थित सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी इस ओर से कार्रवाई करना तो दूर इस ओर झांकना भी मुनासिब नहीं […]

भारत-नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से हो रही है पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी चरम पर है. स्थानीय प्रशासन से लेकर सीमा क्षेत्र में अवस्थित सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी इस ओर से कार्रवाई करना तो दूर इस ओर झांकना भी मुनासिब नहीं समझते. प्रखंड क्षेत्र की सीमा से लगे नजदीकी पेट्रोल पंपों पर तस्करों की भारी भीड़ कभी भी देखी जा सकती है, जहां अमूमन पेट्रोल के लिए घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ेगा. चूंकि पहली प्राथमिकता नेपाल ले जाने वाले तस्करों को मिल रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाल में एक बार फिर मधेशी आंदोलन सक्रिय रूप धारण करने लगा है, जिससे नेपाली क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल की भारी किल्लत हो रही है. पेट्रोल 165 नेपाली करेंसी व डीजल 125 रुपये नेपाली करेंसी प्रति लीटर बिक रहा है. इस कारण बाइक चालकों द्वारा धड़ल्ले से डीजल व पेट्रोल गैलनों में भर कर गंतव्य पर पहुंचाया जाता है. इधर स्थानीय प्रशासन व एसएसबी के जवान इस तस्करी को रोकने में विफल साबित हो रहे हैं. इस बाबत एसएसबी के उप सेनानायक बांके बिहारी ने कहा कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई होती है. लेकिन भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण इसे पूरी तरह रोकने में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें