18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चे धड़ल्ले से चला रहे वाहन, बढ़ रही दुर्घटनाएं

स्कूली बच्चे धड़ल्ले से चला रहे वाहन, बढ़ रही दुर्घटनाएं दिघलबैंक. स्कूली बच्चे और युवक बिना लाइसेंस धड़ल्ले से वाहन चला रहे हैं. नाबालिग लड़के-लड़कियों द्वारा वाहन चलाये जाने पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित विभाग. लिहाजा सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आधुनिक युग में जिस प्रकार […]

स्कूली बच्चे धड़ल्ले से चला रहे वाहन, बढ़ रही दुर्घटनाएं दिघलबैंक. स्कूली बच्चे और युवक बिना लाइसेंस धड़ल्ले से वाहन चला रहे हैं. नाबालिग लड़के-लड़कियों द्वारा वाहन चलाये जाने पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही संबंधित विभाग. लिहाजा सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आधुनिक युग में जिस प्रकार वाहनों की बिक्री बढ़ी है. उसी तरह नव युवकों का एक खास वर्ग जो दोपहिया वाहन चलाने के लिए हमेशा लालायित रहता है, जिसमें हाई स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें यातायात नियमों और उनके पालन की कोई जानकारी ही नहीं रहती. बस जैसे-तैसे वाहन चलाना आ गया और घर से वाहन निकाल सड़कों पर चल निकलते हैं. नयी उम्र के जोश में रफ्तार से वाहन चलाना, ओवर टेक करना, भरी ट्रैफिक वाली सड़कों पर रेस लगाना इनकी आदत है. जिस कारण अक्सर भी घटनाएं घटती है. खास कर वाहन उपयोग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करना सबसे खतरनाक एवं जानलेबा साबित हो रहा है.हेलमेट को बोझ समझा जाता है. करूवामनी वाली दुर्घटना में भी अगर वाहन चालक हेलमेट लगाये होता तो शायद उसकी दर्दनाक मौत नहीं होती. जिंदगी बच भी सकती है. क्या कहते हैं प्रखंड प्रमुखप्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है. उन्होंने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने नहीं दे तथा प्रशासन भी नियमित रूप से वाहनों की जांच करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें