छिनतई कर फरार हुआ बाइक सवार कोचाधामन. कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतलनगर चौक के आसपास दो अलग-अलग जगहों पर दो बाइक सवारों द्वारा छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार शाम 7 एवं 7.30 बजे के बीच दोनों बाइक सवार एनएच327ई पर अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया. एक घटना उस समय हुई जब मेहंदीपुर निवासी धीरेंद्र मंडल जब शीतलनगर चौक से अपना किराना दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. शीतलनगर पुल से पूरब पीले रंग की बाइक पर सवार दो युवक उन्हें रोक कर उनसे दो मोबाइल एवं जेब में रखे कुछ रुपये छीन लिये. ठीक उसी समय पूरब दिशा से काशीबाड़ी जा रहे एक व्यक्ति को भी रोक कर उनसे रुपया छीन लिया. दुकानदार मजहरुल एवं नाजीम ने सोचा रास्ते का पता पूछने के लिए रोक रहा है. बाइक रोकते ही लूटेरा दोनों बाइक सवार ने चाकू एवं कट्टा सटा दिया एवं जेब में रखे रुपये छीन कर चलते बने. दोनों बाइक सवार पीले रंग की बाइक पर सवार थे जो पूरब शीतलनगर चौक की ओर जाते हुए पुन: पश्चिम की ओर भाग गये. लुटेरों ने नाजीम से 10 हजार 500 एवं मजहरुल से 12 सौ रुपया छीन लिये. छिनतई की इस घटना के बाद कोचाधामन पुलिस रात्रि गश्ती के क्रम में आयी परंतु तब तक बहुत विलंब हो चुका था.
BREAKING NEWS
छिनतई कर फरार हुआ बाइक सवार
छिनतई कर फरार हुआ बाइक सवार कोचाधामन. कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतलनगर चौक के आसपास दो अलग-अलग जगहों पर दो बाइक सवारों द्वारा छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार शाम 7 एवं 7.30 बजे के बीच दोनों बाइक सवार एनएच327ई पर अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया. एक घटना उस समय हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement