जिला परिषद की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न फोटो 17 केएसएन 1,2, बैठक को संबोधित करते जिप अध्यक्ष कमरूल होदा व बैठक में भाग लेते पदाधिकारी गण प्रतिनिधि, किशनगंजजिला परिषद की बैठक गुरुवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि एवं विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा की. उपविकास आयुक्त संजय कुमार ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का स्वागत करते हुए जिले के विकास कार्यों में सकारात्मक सहयोग की सराहना की. गुरुवार को रचना भवन में आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के इंदिरा आवास योजना तथा मनरेगा के विगत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में अब तक की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की तथा यह बताया गया कि अब विचौलियों का किसी भी कार्य में हस्तक्षेप करने का प्रावधान नहीं रह गया है. जिला प्रशासन एक ओर ऐसे लोगों पर कड़ी चौकसी एवं सतर्क निगरानी रख रहा है वहीं नयी व्यवस्था के तहत इएफएमएस प्रणाली के लागू होने के पश्चात मनरेगा एवं इंदिरा आवास में राशि सीधे स्टेट पुल से लाभुक के खाते में हस्तांतरित की जाती है. यह भी बताया गया कि मनरेगा में श्रम एव सामग्री का अनुपात असंतुलित रहने के कारण मनरेगा भवनों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है. इसलिए अधिक से अधिक कच्चे कार्य लिये जाने की कार्य योजना बनायी गयी है, ताकि अधिक से अधिक मानव दिवसों का सृजन हो,लोगो को रोजगार मिल और श्रम एवं सामग्री का अनुपात भी संतुलित हो जाये. उप विकास आयुक्त ने यह भी बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वंय इंदिरा आवास एवं मनरेगा का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है. बैठक में जिप उपाध्यक्ष सपना देवी, जिप सदस्यों में विजय झा, निजामुद्दीन, शौकत अली, मुफ्ती अतहर जावेद, सिकंदर हयात, महेंद्र सिंह, सीमा देवी, फरहत जहां सहित कई अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिला परिषद की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न
जिला परिषद की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न फोटो 17 केएसएन 1,2, बैठक को संबोधित करते जिप अध्यक्ष कमरूल होदा व बैठक में भाग लेते पदाधिकारी गण प्रतिनिधि, किशनगंजजिला परिषद की बैठक गुरुवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिप अध्यक्ष कमरूल होदा ने गत बैठक की कार्यवाही की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement