स्कूली बच्चे चलायेंगे बाइक, तो अभिभावक को देना पड़ेगा जुर्माना!शहर में चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
जोगबनी : जोगबनी प्रशासन द्वारा इन दिनों शहर में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मोटर वाहनों के कागजों की जांच की जा रही है. इस संबंध में जोगबनी थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान में गाड़ियों के कागजात के साथ-साथ चालक के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है.
इसके साथ ट्रिपल लोड वाले बाइक चालकों को जुर्माना भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जोगबनी सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तस्करी के लिए इसे सेफ जोन माना जाता है. तस्कर बड़े पैमाने पर बाइक का इस्तेमाल करते हैं. इस कारण से विशेष कर बाइकों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर में स्कूली बच्चे भी बड़े पैमाने पर बाइक का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे बच्चों को पकड़ कर उनके अभिभावकों पर जुर्माना करने पर भी विचार कर रहा है.