24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़गाछ में एटीएम चालू नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

टेढ़गाछ में एटीएम चालू नहीं होने से उपभोक्ता परेशान फोटो 15 केएसएन 20उद्घाटन के इंतजार में एटीएम मशीन.प्रतिनिधि, फुलवड़ियाटेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक दहीभात शाखा में एटीएम 17 माह पूर्व आ गया था. मगर अब तक एटीएम सुविधा बहाल नहीं हो पायी है. बताते चलें कि प्रखंड में एटीएम खुलवाने के लिए उपमहाप्रबंधक […]

टेढ़गाछ में एटीएम चालू नहीं होने से उपभोक्ता परेशान फोटो 15 केएसएन 20उद्घाटन के इंतजार में एटीएम मशीन.प्रतिनिधि, फुलवड़ियाटेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक दहीभात शाखा में एटीएम 17 माह पूर्व आ गया था. मगर अब तक एटीएम सुविधा बहाल नहीं हो पायी है. बताते चलें कि प्रखंड में एटीएम खुलवाने के लिए उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार जैन स्वयं स्थल का निरीक्षण कर एटीएम लगाने के लिए सहमति प्रदान करने के लिए शाखा प्रबंधक एम रहमान को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर एटीएम को एक माह के अंदर चालू करवाया जाये. श्री जैन ने मो अकमल शमशी को यह भी निर्देश दिया कि आप एक महीने के अंदर जन सरोकार से संबंधित एटीएम रूम के निर्माण कार्य पूर्ण कर लें. श्री समशी ने एटीएम रूम एक माह पूर्व तैयार कर लिये हैं. लेकिन अब तक सबंधित एटीएम मशीन चालू नहीं किया गया है, जबकि बहादुरगंज विधानसभा के प्रत्याशी हसन जावेद ने प्रखंड मुख्यालय के बैंकों में गये, तो बैंक में काफी भीड़ देख कर उन्होंने बैंक ग्राहकों से जब पूछा तो ग्राहकों ने बताया कि बैंक में से रुपये निकालने के लिए तीन से चार दिन बैंक का चक्कर काटने के बाद ही निकल पाता है. ज्ञात हो कि एटीएम सुविधा बहाल करवाने के संबंध में बीडीओ सुरेंद्र तांती को आठ दिसंबर को ज्ञापन सौंपा था. विश्वास भाजन, हसन जावेद, मो हसनैन रजा, अकमल समशी, रियाज आलम, नारायण सिंह, विजय कुमार, राजा मुराद, अबु फरहान, प्रदीप कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें