18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक फोटो 15 केएसएन 18बैठक को संबोधित करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व उपस्थित पंचायत समिति सदस्य.प्रतिनिधि, दिघलबैंकमंगलवार को प्रखंड परिसर में स्थिति सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आहूत की गयी. बैठक हंगामेदार रही. बैठक के शुरुआत में ही उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सतकौआ पंचायत के […]

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक फोटो 15 केएसएन 18बैठक को संबोधित करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व उपस्थित पंचायत समिति सदस्य.प्रतिनिधि, दिघलबैंकमंगलवार को प्रखंड परिसर में स्थिति सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आहूत की गयी. बैठक हंगामेदार रही. बैठक के शुरुआत में ही उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सतकौआ पंचायत के समिति सदस्य मो मुख्तार आलम के अकारण मौत पर दो मिनट का मौन धारण किया एवं उसके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्तार आलम की मौत दो माह पूर्व हृदय गति रूक जाने से हुई थी. उसके बाद ही बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. बीडीओ और प्रमुख का ध्यान अपने ओर आकर्षित करते हुए तुलसिया पंचायत के मुखिया रिजवान अहमद ने कहा कि प्रखंड में टेक्निकल जेई एवं पंचायत में पंचायत सेवकों की कमी के कारण विकास कार्य रूक सा गया है. कार्य में तेजी लाने के लिए प्रत्येक पंचायत में सचिव की उपस्थिति अनिवार्य है. वहीं जिप सदस्य निजामुद्दीन ने बीइओ से पूछा कि दो वर्ष पूर्व विद्यालयों में आये छात्रवृत्ति की राशि का वितरण अब तक कयों नहीं किया गया है और शिक्षक ससमय विद्यालय क्यों नहीं आते इसमें सुधार करें. उन्होंने मध्य विद्यालय सिंघिमारी एवं मध्य विद्यालय सूड़ीभीट्टा का हवाला देते हुए कहा. उपप्रमुख शिव नारायण गणेश ने सीडीपीओ पर आरोप लगाया कि तीन वर्ष पूर्व चयनित आंगनबाड़ी केंद्र पर अभी तक सेविका और सहायिका की बहाली क्यों हुई. जिप सदस्य मुफ्ती अतहर ने आपूर्ति पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अनाज की कम वजन और ज्यादा दाम पर मुहैया करते हैं, जिस कारण डीलर सभी कार्ड धारियों को अनाज नहीं दे पाता है. अठगछिया पंसस नमूना बेगम ने बिजली विभाग पर बीपीएल लाभुकों से एक एक हजार रुपये कनेक्शन के नाम पर मिस्त्री दलालों द्वारा वसूला जाता है. प्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने भी बिजली विभाग के कार्य पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बैरबन्ना, खाड़ीटोला, अडगाड़ाबस्ती, कैरलाबाड़ी, रमापुर कॉलोनी में दो वर्ष पूर्व पोल गाड़ा गया मगर अब तक तार नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मनमानी और लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने कहा कि इन सभी समस्याओं को प्रस्ताव में लिया गया है. संबंधित अधिकारी को इससे अवगत करा कर समस्याओं का समाधान होगा. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने की. बैठक में सीओ राकेश कुमार, सीडीपीओ सरिता कुमारी, बीइओ सावित्री कुमारी, कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण, पीओ नवीन कुमार, नाजिर शमीम प्रवेज, मुखिया तनवीर आलम, अनिल साह, राम प्रसाद सिंह, मंदीप रजक, दुलाल सिंह, शिव कुमार सिंह, मरांग बेसरा, नासीर आलम, धरमा टुडू सहित सभी पंसस एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें