18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडब्लूडी सड़क नर्मिाण में अनियमितता बरतने का आरोप

पीडब्लूडी सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप फोटो 14 केएसएन 12निर्माणाधीन सड़क किनारे बालू से बनाया गया फ्लैंक.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजमुरारीगच्छ बंगाल सीमा से ठाकुरगंज तक पीडब्लूडी में परिवर्तित सड़क की मरम्मत सह चौड़ीकरण का कार्य अनियमितता की भेंट चढ़ गया है. सड़क की मजबूती का आधार माने जाने वाला फ्लैंक में सड़क की समीप बहने […]

पीडब्लूडी सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप फोटो 14 केएसएन 12निर्माणाधीन सड़क किनारे बालू से बनाया गया फ्लैंक.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजमुरारीगच्छ बंगाल सीमा से ठाकुरगंज तक पीडब्लूडी में परिवर्तित सड़क की मरम्मत सह चौड़ीकरण का कार्य अनियमितता की भेंट चढ़ गया है. सड़क की मजबूती का आधार माने जाने वाला फ्लैंक में सड़क की समीप बहने वाली महानंदा नदी का बालू डाल दिया गया है जो एक बरसात में ही बह जायेगा और इससे सड़क की मजबूती प्रभावित होगी. वहीं सड़क के कालीकरण के पूर्व होने वाला डब्लूएमएम कार्य में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रेड 2 एवं ग्रेड 3 के बाद पीचिंग के पूर्व होने वाला डब्लूएमएम कार्य जिसमें 70 प्रतिशत पत्थर का अंश एवं बालू के अंश को मिक्सिंग करने के बाद ही पीचिंग करना है, जबकि डब्ल्यू एमएम के कार्य के बदले सड़क पर मिट्टी डाल कर रोलर चला कर ही पीचिंग कर दिया जा रहा है.क्या कहते हैं अभियंता इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अभियंता रजनीश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पूर्व में ठेकेदार ने सड़क के समीप में मिट्टी के अभाव में बालू डाली थी. परंतु अब उसे मिट्टी डालने का निर्देश दिया गया है तथा डब्ल्यूएमएम में की जा रही गड़बड़ी पर कार्रवाई की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें