शतरंज दिमागी खेल है : आशिक प्रतिनिधि, किशनगंजएनआरआइ आशिक अहमद के सहयोग से विगत शनिवार से इंडोर स्टेडियम में चल रहे 18वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन करीब 500 खिलाड़ी सम्मिलित हुए. इस संबंध में जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इस दिन वर्ग 7 से कॉलेज तक पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता करवाया गया. कार्यक्रम केे आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि आज के इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बाल मंदिर, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, शिशु निकेतन, बेथल मिशन, किशनगंज पब्लिक स्कूल, सेंट्रल इंग्लिश स्कूल, डीपीएस के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक निरोज खान ने वर्ग 7 से 12 के पुरुष व महिला विजेताओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें प्रथम- महादेव भारद्वाज, हिना परवीन, मनीष राज देव, दरकसान बेगम, प्रत्युष कुमार, श्रेया केशरी, सत्यजीत विश्वास, कृष्णा कुमारी, दीपक कुमार, सरस्वती कुमारी, द्वितीय-अनिरुद्ध राज, हर्षा जैन, कौशल किशोर, रीया जायसवाल, अमित कुमार, जेहरा बतुल, करण कुमार, दीपाली पाल, गोरा दत्ता, दिया दत्ता, तृतीय स्थान पर ऋतिक कुमार, मुस्कान परवीन, अमृत राज, रमिचा कुमारी, अभिनव अग्रवाल, नमन छोरिया, मुस्कान, प्रिंस कुमार, अनिशा बसाक, महताब आलम एवं राधा दास शामिल है. महासचिव श्री दत्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता शुक्रवार को समाप्त होगी. आज महिला ओपेन वर्ग की शुरुआत प्रारंभ करायी जायेगी एवं आगामी शनिवार को सारे विजेता एक साथ पुरस्कृत होंगे.
शतरंज दिमागी खेल है : आशिक
शतरंज दिमागी खेल है : आशिक प्रतिनिधि, किशनगंजएनआरआइ आशिक अहमद के सहयोग से विगत शनिवार से इंडोर स्टेडियम में चल रहे 18वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन करीब 500 खिलाड़ी सम्मिलित हुए. इस संबंध में जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इस दिन वर्ग 7 से कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement