18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव व्यापार व बाल श्रम को ले कार्यशाला आयोजित

मानव व्यापार व बाल श्रम को ले कार्यशाला आयोजित फोटो 14 केएसएन 17दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसडीपीओ कामिनी बाला व अन्य प्रतिनिधि, दिघलबैंकमानव व्यापार, बाल श्रम एवं बंधुवा श्रम की रोकथाम व बालिकाओं को जागरूक करने को ले टीप इंडिया प्रोजेक्ट के सौजन्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हाई स्कूल तुलसिया […]

मानव व्यापार व बाल श्रम को ले कार्यशाला आयोजित फोटो 14 केएसएन 17दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसडीपीओ कामिनी बाला व अन्य प्रतिनिधि, दिघलबैंकमानव व्यापार, बाल श्रम एवं बंधुवा श्रम की रोकथाम व बालिकाओं को जागरूक करने को ले टीप इंडिया प्रोजेक्ट के सौजन्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हाई स्कूल तुलसिया में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ कामिनी वाला ने अपने संबोधन में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी के सदस्य सक्रिय है. यहां के भोली भाली अशिक्षित महिलाओं अपने प्यार में या अधिक धन कमाने के लोभ देकर उसे बाहर ले जाते है और वहां उसे देह व्यापार के बाजार में बेच देते हैं. इस लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को और जोर-शोर से ग्रामीण इलाकों में किया जाना चाहिए, ताकि आमजन जागरूक हो एवं मानव व्यापार, बाल श्रम पर रोकथाम लग सके. जिला समन्वयक विपिन बिहारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीमांचल में लड़कियों एवं महिलाओं की ट्रैफिकिंग एवं शोषण का व्यवसाय तेजी से फल फूल रहा है. यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसके तहत बच्चों की खरीद बिक्री किसी वस्तु के तरह किया जाता है. शादी के नाम पर नौकरी के नाम पर, प्यार के नाम पर बाहर के दलाल स्थानीय दलाल के सहयोग से बालिकाओं की ट्रैफिकिंग गुप्त तरीके से नियोजित शैली में अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के तहत यौन शोषण, अपहरण हेतु इस्तेमाल, तस्करी जैसे कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोगों में जागरूकता लाकर ट्रैफिकिंग एवं बाल मजदूरी जैसे कार्यों को रोका जा सकता है. अधिवक्ता अमल कुमार सिन्हा ने भी ट्रैफिकिंग एवं बंधुआ व बाल श्रम को रोकने के लिए बनाये कानून की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनों को देते हुए कहा कि जागरूकता के अभाव में इस प्रकार की घटना में वृद्धि हुई है. इससे पूर्व एसडीपीओ कामिनी वाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक श्याम सुंदर प्रसाद, जुनेद आलम, पंकज झा, प्रधान शिक्षक चौहान अरुण कुमार, फैयाज आलम, महमूद आलम हाशमी व अन्य लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें