मध्य विद्यालय शंकरपुर में शैक्षणिक माहौल का अभाव: डीइओप्रधानाध्यापक सहित शिक्षक व विशिस के सचिव व अध्यक्ष से पूछा गया स्पष्टीकरणबीडीओ को दो प्रखंड शिक्षकों को पदस्थापित करने का दिया गया निर्देश प्रतिनिधि, अररिया मध्य विद्यालय शंकरपुर भरगामा के छात्र-छात्राओं द्वारा डीइओ को दिये गये शिकायत पत्र तथा डीएम को भेजे एसएमएस के आलोक में नौ दिसंबर को डीइओ ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई खामियां सामने आयी. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल का अभाव के कारण बच्चों की उपस्थिति नामांकन के विरुद्ध काफी क्षीण है. पंजीकृत उपस्थिति व भौतिक उपस्थिति में काफी अंतर पाया गया. इससे यह स्पष्ट है कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन सुचारु रूप से नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रवृत्ति मद में आवंटन प्राप्त है परंतु अनुसूचित जाति, जनजाति कोटि में कल्याण विभाग के द्वारा छात्रवृत्ति की राशि अद्यतन उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिसके कारण प्रधानाध्यापक अन्य कोटि में उपलब्ध छात्रवृत्ति की राशि को भी वितरित नहीं की है, जो वैधानिक नहीं है. डीइओ श्री रहमान ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक विलास कुमार सिंह विद्यालय में शैक्षणिक माहौल अनुशासन, विद्यालय का विधिवत संचालन के साथ विद्यालय भवन के रख रखाव स्थापित करने में पूर्णत: अक्षम पाये गये. विद्यालय में नामांकित बच्चों की स्थिति के अनुसार शिक्षकों की कमी पायी गयी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 464 बच्चे नामांकित है. उपस्थिति 221 का बनाया था परंतु निरीक्षण के दौरान भौतिक रूप से मात्र 88 बच्चे उपस्थित थे. विद्यालय में सात शिक्षक पदस्थापित हैं. एक नियमित तथा छह प्रखंड शिक्षक हैं. निरीक्षण के दौरान दो शिक्षिका राखी कुमारी भारती व लक्ष्मी कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. एक शिक्षक प्रतिनियोजन पर अन्य विद्यालय में है. निरीक्षण प्रतिवेदन में विद्यालय का वित्तीय अभिलेख विधिवत संधारित नहीं पाये जाने की बात उन्होंने कही. डीइओ श्री रहमान ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों से सभी बिंदु पर स्पष्टीकरण मांगा है तथा भरगामा बीइओ से भी स्पष्टीकरण के साथ मंतव्य देने को कहा है. डीइओ ने बीडीओ सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई भरगामा को विभागीय निर्देश के आलोक में दो प्रखंड शिक्षकों को इस विद्यालय में पदस्थापित करने का निर्देश दिया है, ताकि छात्र-शिक्षक का अनुपात 40/1 में हो सके. डीइओ श्री रहमान ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व अध्यक्ष भी विद्यालय की ऐसी स्थिति के लिए जवाबदेह है. इसलिए विशिस के सचिव व अध्यक्ष से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की वस्तुस्थिति से डीएम को अवगत करा दिया गया है.
BREAKING NEWS
मध्य वद्यिालय शंकरपुर में शैक्षणिक माहौल का अभाव: डीइओ
मध्य विद्यालय शंकरपुर में शैक्षणिक माहौल का अभाव: डीइओप्रधानाध्यापक सहित शिक्षक व विशिस के सचिव व अध्यक्ष से पूछा गया स्पष्टीकरणबीडीओ को दो प्रखंड शिक्षकों को पदस्थापित करने का दिया गया निर्देश प्रतिनिधि, अररिया मध्य विद्यालय शंकरपुर भरगामा के छात्र-छात्राओं द्वारा डीइओ को दिये गये शिकायत पत्र तथा डीएम को भेजे एसएमएस के आलोक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement