जोगबनी : जोगबनी-फारबिसगंज मार्ग में लगने वाले जाम से कच्चा माल मंगवाने वाले व्यापारियों को आये दिन होने वाली परेशानियों को ले व्यवसायियों का एक समूह शनिवार को कस्टम उपायुक्त प्रणेश गुप्ता से मिल कर इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का अनुरोध किया है. शनिवार को कच्चे माल के व्यवसायियों का एक समूह कस्टम उपायुक्त से मिल अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
केके ट्रेडिंग फॉर्म के मालिक कुंदन पोद्दार ने बताया कि जोगबनी, बथनाहा तथा फारबिसगंज थाना द्वारा कच्चे माल की गाडि़यों जैसे आलू, प्याज, टमाटर, सेब व अंगूर की गाडि़यों को बेवजह रोका जाता है तथा चालकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता है. जिस कारण ट्रांसपोर्ट कच्चे माल के लिए गाड़ी नहीं देना चाहते हैं और जो गाड़ी एक बार आ जाता है वह दोबारा जोगबनी के नाम पर नहीं आना चाहता है. कस्टम उपायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया. आवेदन देने वाले में मुकेश कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, दिनेश यादव, राजकुमार राय, रामा यादव व बेचन यादव शामिल थे.