अररिया : प्रखंड क्षेत्र के इंदिरा आवास लाभुकों को दूसरे किस्त का भुगतान जल्द किया जायेगा. शनिवार को आवास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में बीडीओ रतन दास ने लंबित भुगतान के मामले में गहरी आपत्ति दर्ज की. बीडीओ ने आगामी बुधवार तक लाभुकों के खाते में दूसरे किस्त की राशि हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
आवास सहायकों के साथ बैठक में आवास सॉफ्ट पर लाभुकों की जानकारी अप डेट करने के कार्य को भी संतोषजनक नहीं पाया गया. जानकारी मुताबिक वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास के लक्ष्य को रिवाइज किया गया है. रिवाइज लक्ष्य के मुताबिक 936 लाभुकों से संबंधित जानकारी आवास साफ्ट पर दर्ज की जानी थी. इसमें अब तक 652 नाम ही दर्ज किये गये हैं. बैठक में वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 में आवंटित इंदिरा आवास मामलों की समीक्षा की गयी.