फिर से बिहार बन सकती है भगवान महावीर व बुद्ध की धरती फारबिसगंज. रविवार को महाराज मुनि कुमार श्रमण ने पत्रकार को बताया कि सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति ये तीन उद्देश्य को लेकर अहिंसा यात्रा की शुरुआत दिल्ली के लाल किला से नौ नवंबर 2014 को शुरू हुई थी. जो तीन देश व भारत के 18 राज्य में जायेगा. इस क्रम में बिहार, बंगाल, उड़ीसा होते हुए दक्षिण भारत की यात्रा होगी. यह यात्रा 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उन्होंने कहा कि महाश्रमण जी का मुख्य उद्देश्य है हर जाति, हर गांव में आपसी सद्भाव बने. वहीं मुनि ने कहा कि पदयात्रा के दौरान हर गांव में मिल कर लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प करवाते हैं. इस दौरान लगभग एक करोड़ लोग नशा से मुक्त हुए हैं. वहीं महाश्रमण महाराज जहां भी जाते हैं वहां तीन उद्देश्य का संकल्प दिलाते हैं. उन्होंने बिहार सरकार के शराबबंदी के निर्णय को सराहनीय बताया है. वहीं मुनि कुमार ने कहा कि उनका निर्णय हमारे उद्देश्य को बल दिया है. साधु संत जहां भी जाते वहां कुछ न कुछ उद्धार होना ही है. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती फिर से बुद्ध और महावीर की धरती बन सकती है.
BREAKING NEWS
फिर से बिहार बन सकती है भगवान महावीर व बुद्ध की धरती
फिर से बिहार बन सकती है भगवान महावीर व बुद्ध की धरती फारबिसगंज. रविवार को महाराज मुनि कुमार श्रमण ने पत्रकार को बताया कि सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति ये तीन उद्देश्य को लेकर अहिंसा यात्रा की शुरुआत दिल्ली के लाल किला से नौ नवंबर 2014 को शुरू हुई थी. जो तीन देश व भारत के 18 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement