21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66 वें राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए अररिया टीम रवाना

66 वें राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए अररिया टीम रवाना15 दिसंबर को ईसी रेलवे सोनपुर से भिड़ेगा अररिया प्रतिनिधि, अररिया मोतिहारी में आयोजित होने वाले 66वें राज्य स्तरीय एसएम मोइनुल हक कप 2015 में भाग लेने के लिए अररिया की टीम मोतिहारी के लिए रवाना हो गयी. इस मुकाबले में 15 दिसंबर को अररिया […]

66 वें राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए अररिया टीम रवाना15 दिसंबर को ईसी रेलवे सोनपुर से भिड़ेगा अररिया प्रतिनिधि, अररिया मोतिहारी में आयोजित होने वाले 66वें राज्य स्तरीय एसएम मोइनुल हक कप 2015 में भाग लेने के लिए अररिया की टीम मोतिहारी के लिए रवाना हो गयी. इस मुकाबले में 15 दिसंबर को अररिया का मुकाबला इस्टर्न सेंट्रल रेलवे सोनपुर से होगा. इसके लिए जिला फुटबॉल संघ अररिया द्वारा 18 सदस्यीय फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है. अररिया जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा चयनित टीम में बबलू उरांव (कप्तान) लुत्सुरहमान (उप कप्तान) चंदन कुमार उरांव, चैतन्य सोरेन, राजू हांसदा, बाबू मुर्मू, रोहित कुमार मुर्मू, रंजीत कुमार उरांव, कमलेश कुमार सोरेन, चंदन कुमार टुडू, फैयान रहमानी, मो अबुजर, आलोक हांसदा, रिजवी, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, मो जुगनू (टीम प्रभारी), सिबू कुमार (टीम प्रशिक्षक ) शामिल है. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एमएएम मुजीब, सचिव मासूम रेजा, मो असलम, अमजद अलि, मो एहसान, आनंद मोहन सिन्हा, हसन रेजा, प्रभात चंद्र सिंह, आबिद हुसैन अंसारी, गोपाल दास, अनिल भगत सहित अन्य खेल प्रेमियों ने हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें