अशिक्षा का मूल कारण गफलत : सांसद फोटो 12 केएसएन 18,19छात्रों को संबोधित करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व उपस्थित छात्राप्रतिनिधि किशगनंजसांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा है कि अशिक्षा के कारण किसी इंसान या खास इलाके की गरीबी नहीं बल्कि उस इंसान या इलाके की गफलत है. अशिक्षा का मूल कारण गफलत ही है. वे शनिवार को मारवाड़ी कालेज में बालिका पोषाक राशि वितरण समारोह में बोल रहे थे. छात्राओं से खचाखच भरे हॉल में अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां कई इलाके में लोग भूख और गरीबी से त्रस्त हैं पर तालीम पाने के लिए सभी जागरूक रहते हैं. इसलिए वहां शिक्षा दर 84 फीसदी है. सांसद श्री हक ने कहा कि लड़कियां भी पुरूष के समान ही सलाहियत रखती है और उनकी तालीम हर दौर में जरूरी है. मौजूदा दौर में नालेज को सबसे बड़ा पावर मानते हुए उन्होंने लड़कियों से साइंस पढ़ने की अपील की. शिक्षित होकर न केवल खुद के साथ-साथ समाज वरन देश-दुनिया के हित में कार्य करने का भी आह्वान किया. सांसद ने कहा कि इस्लाम इंसानियत को बचाने के लिए अवतरित हुआ है. इसलिए इस्लाम में दहशतगर्दी की कतई जगह नहीं है. समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा टीवीआरके राव ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करने से ज्ञान व विवेक जागृत होता है. शिक्षित होकर ही नई पीढ़ी देश और समाज का भला कर सकता है. उन्होंने सांसद को विद्वान बताते हुए कहा कि श्री हक नेहरू काल के विद्वान सांसद है जिनकी पैठ सभी विषयों व क्षेत्रों में समान रूप से है. प्राचार्य ने सांसद को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर ही सांसद ने सम्मान मिले शॉल को सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा को देने का एलान कर दिया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
अशक्षिा का मूल कारण गफलत : सांसद
अशिक्षा का मूल कारण गफलत : सांसद फोटो 12 केएसएन 18,19छात्रों को संबोधित करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व उपस्थित छात्राप्रतिनिधि किशगनंजसांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा है कि अशिक्षा के कारण किसी इंसान या खास इलाके की गरीबी नहीं बल्कि उस इंसान या इलाके की गफलत है. अशिक्षा का मूल कारण गफलत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement