एसबीआई एटीएम में चोरी असफल प्रयास फोटो 12 केएसएन 11,12एटीएम के नजदीक जमा लोग, एटीएम मशीन का जायजा लेते थानाध्यक्ष व अन्य -एटीमए मशीन को पहुंची है क्षति, सीसीटीवी में कैद हो चुकी अपराधियों की छवि प्रतिनिधि दिघलबैंकबहादुरगंज- ठाकुरगंज रोड एनएच 327 ई के समीप ताराबाड़ी चौक पर स्थित गार्ड विहीन एसबीआई एटीएम सेंटर होने के बावजूद बैंक प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण शुक्रवार की रात्रि को अज्ञात चोर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर के शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये और एटीएम से रुपये निकालने का नाकाम प्रयास किया. हालांकि चोरों ने एटीएम मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता उन्हें हाथ नहीं लगी. हालांकि शनिवार की सुबह जब एटीएम खोलने के लिए मकान मालिक रासीद आलम पहुंचा तो शटर की स्थिति देख वे भौचक रह गये. घटना की सूचना गंधर्वडांगा पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष गंगेश्वर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.सीसीटीवी कैमरा है सुरक्षित एटीएम का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गयी है.यहां बताते दे कि लगभग सात माह पूर्व दिघलबैंक न्यू मार्केट स्थित स्टेट बैंक एटीएम केंद्र में भी लूट की वारदात हो चुकी है. इसके बावजूद भी बैंक प्रबंधन एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी एटीएम जोनल कॉडिनेटर राहुल वर्मा ने एटीएम पहुंच कर मशीन को खोलकर देखने के बाद बताया कि पैसे की चोरी नहीं हुई है, रूपये एटीएम में सही सलामत है. हालांकि पैसा निकाले का प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया जिससे मशीन को नुकसान पहुंचा है.
एसबीआई एटीएम में चोरी असफल प्रयास
एसबीआई एटीएम में चोरी असफल प्रयास फोटो 12 केएसएन 11,12एटीएम के नजदीक जमा लोग, एटीएम मशीन का जायजा लेते थानाध्यक्ष व अन्य -एटीमए मशीन को पहुंची है क्षति, सीसीटीवी में कैद हो चुकी अपराधियों की छवि प्रतिनिधि दिघलबैंकबहादुरगंज- ठाकुरगंज रोड एनएच 327 ई के समीप ताराबाड़ी चौक पर स्थित गार्ड विहीन एसबीआई एटीएम सेंटर होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement