फाईल 16, अररिया की खबरें. सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग ने किया बालिका गृह का जांच – अधीक्षक की बहाली न होने को ले हुए गंभीर फोटो:10- बालिका गृह की जांच करने पहुंचे समाज कल्याण के सहायक निदेशक प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में एक गैर सरकारी संस्था द्वारा संचालित बालिका गृह का निरीक्षण करने शनिवार को सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग, पटना आये. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जांच के लिए आये हैं. इन दिनों 40 बच्चियां बालिका गृह में है. जेजे 34 (3) के तहत यह देखना है कि जिस गृह में बच्चियां रह रही है, वह नियमानुकूल है या नहीं. जांचोपरांत सही पाये जाने पर इसे निबंधित किया जायेगा. सहायक निदेशक अमर नाथ मिश्रा ने बताया कि बालिका गृह में रह रही बच्चियों को नियमानुकूल रखा जाता है या नहीं. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांचोपरांत बताया गया कि बिना अधीक्षक के ही बालिका गृह चल रहा है. जो दुखद है. वर्तमान में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा की देख-रेख में बालिका गृह चल रहा है. बच्चों की उपस्थिति, रिपोर्टिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की गयी. जांच में क्या पाया गया इसका खुलासा करने से श्री मिश्रा ने परहेज किया. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अभय कुमार, बाल संरक्षण इकाई के प्रणव कुमार, विवेक रंजन सहित बालिका गृह के कर्मी मौजूद थे.
फाईल 16, अररिया की खबरें. सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग ने किया बालिका गृह का जांच – अधीक्षक की बहाली न होने को ले हुए गंभीर
फाईल 16, अररिया की खबरें. सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग ने किया बालिका गृह का जांच – अधीक्षक की बहाली न होने को ले हुए गंभीर फोटो:10- बालिका गृह की जांच करने पहुंचे समाज कल्याण के सहायक निदेशक प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में एक गैर सरकारी संस्था द्वारा संचालित बालिका गृह का निरीक्षण करने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement