अररिया: एचडीएफसी बैंक के स्थानीय शाखा में शुक्रवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सीएस एनके ओझा ने की. मौके पर सीएस ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है. इससे विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहे लोगों को जरूरी रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती है.
बैंक के शाखा प्रबंधक संजीत कुमार झा ने कहा कि एचडीएफसी समय समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्य करते रहता है. जिससे समाज के हर तबका को फायदा हो. उन्होंने कहा कि रक्त दान शिविर में प्राप्त रक्त को पूर्णिया स्थित ब्लड बैंक भेजा जायेगा. इसके बाद जरूरत के हिसाब से इसे अन्य अस्पतालों को मुहैया करा दिया जायेगा.
मौके पर बैंक के समीर मल, संजीव कुमार झा, इजाज अहमद, अमित भारती, मो शमी, मो शहनवाज, शशांक शेखर, जिला एड्स नियंत्रण के डीपीएम अभिषेक कुमार सिंह सहित पूर्णिया ब्लड बैंक के प्रतिनिधि मदन लाल यादव, मो आरफीन, तौसीफ आलम, रोशन कुमार, संजय कुमार व अन्य मौजूद थे.