अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक रविवार कल अररिया. शहर के यादव कॉलेज परिसर में रविवार को जिला स्तरीय अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक होगी. इस बैठक में जिले के सभी अनौपचारिक अनुदेशकों भाग लेना अनिवार्य है. यह जानकारी अनौपचारिक अनुदेशक संघ के जिला सचिव भरत लाल मुखिया ने दिया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अनौपचारिक अनुदेशकों को किसी अन्य सेवा में समायोजन करने के लिए उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था. लेकिन इसके बदले सरकार ने एलपीए दायर कर दिया है. बैठक में अगली रणनीति तैयार की जायेगी. महिला झुलसी,रेफरअररिया. नगर थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में एक महिला के शरीर पर गरम पानी गिर जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी अनुसार मो महबूब की पत्नी जीनत प्रवीण घर में गरम पानी करने के बाद पानी को अलग स्थान पर रख रही थी. इसी दौरान वर्तन हाथ से छुट गया. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. चिकित्सकों ने गंभीर स्थति देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. प्रेमी युगल ने रचायी शादीअररिया. महिला थानाध्यक्ष के सकारात्मक पहल से शुक्रवार को प्रेमी युगल की शादी खड्गेेश्वरी काली मंदिर में संपन्न हुई. महिला थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के केवलासी गांव की एक युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवक अंगद कुमार बहरदार के विरुद्ध आवेदन दी थी. दोनों पक्षों को शुक्रवार को थाना पर बुलाया गया. युवक ने शादी करने का लिखित आवेदन दिया. दोनों पक्ष शादी के लिये सहमत हुए . निर्णय अनुसार मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में दोनों ने शादी कर लिया. दोनों ने पत्नी-पति के तहत जीवन-यापन करने की बात कही.
अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक रविवार कल
अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक रविवार कल अररिया. शहर के यादव कॉलेज परिसर में रविवार को जिला स्तरीय अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक होगी. इस बैठक में जिले के सभी अनौपचारिक अनुदेशकों भाग लेना अनिवार्य है. यह जानकारी अनौपचारिक अनुदेशक संघ के जिला सचिव भरत लाल मुखिया ने दिया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अनौपचारिक अनुदेशकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement