18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन के लिए लग रही है भीड़

परिवार नियोजन के लिए लग रही है भीड़ फारबिसगंज. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित करने का नतीजा अब सामने आने लगा है. इन दिनों अनुमंडल अस्पताल में बंध्याकरण के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. जानकारी मुताबिक अनुमंडल अस्पताल में रोजाना […]

परिवार नियोजन के लिए लग रही है भीड़ फारबिसगंज. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित करने का नतीजा अब सामने आने लगा है. इन दिनों अनुमंडल अस्पताल में बंध्याकरण के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. जानकारी मुताबिक अनुमंडल अस्पताल में रोजाना 50 से 55 महिलाओं का बंध्याकरण सफलता पूर्वक किया जा रहा है. आलम यह कि अप्रैल 2015 से नौ दिसंबर 2015 तक कुल 582 बंध्याकरण अनुमंडल अस्पताल में किये गये हैं. इस कार्य में डॉ अजय कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ शीला कुंवर, डॉ रेशमा रजा, सहायक सर्जन डॉ आनंद कुमार सिंह सहित अन्य अस्पताल कर्मी सक्रिय हैं. आदर्श दंपति योजना के लाभ से वंचित हैं 1200 लाभार्थी फारबिसगंज. अनुमंडल अस्पताल में बंध्याकरण कराने वाले दंपतियों को आदर्श दंपति योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान अनुमंडल क्षेत्र में लंबित है. जानकारी मुताबिक वर्ष 2013 के लगभग 1200 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. योजना के तहत एक लाभुक को तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का प्रावधान है. ऐसे में कुल 1200 लाभुकों को 16 लाख से ज्यादा रकम का बकाया अनुमंडल अस्पताल के पास है. ज्ञात हो कि विभाग के वरीय अधिकारियों को कई दफा राशि के भुगतान को लेकर निवेदन किया गया है. इसके बाद भी राशि का भुगतान नहीं हो पाने से लाभार्थियों में आक्रोश व्याप्त है. अस्पताल प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग से पत्राचार किया गया है. जल्द ही समस्या के समाधान का उन्होंने भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें