17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगाकर्मियों ने की स्थायीकरण की मांग

मुसलमानों के लिए कुरआन की तिलावत जरूरी चंद्रदेई में दो दिवसीय जलसा संपन्न अररिया: अररिया प्रखंड के चंद्रदेई गांव स्थित मदरसा इब्राहिमी शमशुल उलूम में बुधवार को शुरू हुआ जलसा गुरुवार की देर रात संपन्न हो गया़ जमीयते उलेमा, हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित जलसा में शहर व […]

मुसलमानों के लिए कुरआन की तिलावत जरूरी

चंद्रदेई में दो दिवसीय जलसा संपन्न

अररिया: अररिया प्रखंड के चंद्रदेई गांव स्थित मदरसा इब्राहिमी शमशुल उलूम में बुधवार को शुरू हुआ जलसा गुरुवार की देर रात संपन्न हो गया़ जमीयते उलेमा, हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित जलसा में शहर व आसपास के गांव के हजारों लोगों ने शिरकत कर उलेमाओं की तकरीर सुनी़ वहीं जलसा के अंतिम दिन पवित्र कुरआन हिफ्ज करने वाले मदरसा के कुल 27 छात्रों की दस्तारबंदी कर सनद दी गयी़

अपनी तकरीर के दौरान मौलाना अरशद मदनी से धार्मिक तालीम को जरूरी करार देते हुए कहा कि मुसलमानों के लिए कुरआन की तिलावत बहुत जरूरी है़ कुरआन की तिलवात, नमाज की पाबंदी अल्लाह को बेहद पसंद है़ ये चीजें मगफिरत का जरिया बनती हैं़ उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि आज केवल चार फीसदी बच्चे ही कुरआन पढ़ रहे हैं़ उन्होंने मुसलमानों से घर-घर कुरआन की तिलावत की ताकीद करते हुए कहा कि इससे घरों में रहमत नाजिल होती है़

जलसा के दौरान दारूल उलूम बहादुरगंज के मौलाना अनवार आलम के अलावा बनारस से आये मौलाना सैयद अहमद नसर बनारसी, सुल्तानपुर के मौलाना अब्दुर्रब, जमीयते उलेमा के महासचिव हुस्न अहमद कादरी, अमरोहा के मुफ्ति रफाकत हुसैन, इमारत शरिया, पटना के मौलाना सोहराब आलम, दारूल उलूम रहमानी के मुफ्ती अलीमुद्दीन, मौलाना मो फैयाज नदवी व मुफ्ती वलीउल्लाह कासमी सहित अन्य उलेमाओं ने भी खिताब किया़ हुफ्फाज कराम की दस्तारबंदी के मौके पर उलेमाओं ने मदरसा प्रबंधन व शिक्षकों की सराहना की़ वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए मदरसा के नाजिम शोएब अख्तर कासमी ने मदरसा के विकास व प्रगति पर प्रकाश डाला़ दूसरी तरफ कारी कमरूज्जमा व गुलाम रब्बानी नासिर ने नातिया कलाम पढ़़े, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मो अबुल्लैस व मुफ्ती तंजीलुर्रहमान ने जलसा की कामयाबी के लिए लोगों को मुबारकबाद दी़ इस अवसर पर मदरसा प्रबंध समिति के डॉ निहाद आलम शम्स, निहाद आलम शम्स, मुमताज आलम, मंजूर आलम आदि के अलावा हाजी नसीमुर्रहमान, जमीयते उलेमा के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार, महासचिव मुफती नसीमुद्दीन कासमी, कारी नियाज अहमद कासमी आदि भी मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें