हजूर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं हो रही दर्ज दामाद ने मेरी छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे मार डाला-हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए दामाद ने बेटी की लाश को पटरी पर फेंका प्रतिनिधि, किशनगंजदुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर मृतक के पिता बुधरा निवासी सलीमउद्दीन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच उनसे न्याय की गुहार लगायी. मामला जिले के पोठिया थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि 26 नवंबर के शाम करीब पांच बजे मेरा दामाद लाल मियां पिता मजबुल साकिन घियागांव मेरे घर आये और मेरी पत्नी मस्तरी बेगम से कहा कि आपकी बेटी रूकैया बेगम की तबीयत बहुत खराब है. उसे डाक्टर के यहां ले जाना पड़ेगा. इसलिए आप अपनी दूसरी बेटी रूबी बेगम को हमारे साथ जाने दीजिये. घर पर देख भाल करने वाला कोई नहीं है. पहले भी रूकैया की तबीयत खराब हुई थी तो रूबी उसकी देखभाल के लिए दामाद के साथ उसके घर गयी थी. इस बात पर हमारे परिवार वाले रूबी को दामाद के साथ जाने को कहा. दामाद लाल मियां मोटरसाइकिल पर बैठा कर रूबी को अपने साथ बुधरा से ले गया. मैं 26 नवंबर को घर आया तो उसे वापस लाना चाहा. 27 नवंबर को हम लोग अपनी बेटी रूकैया बेगम के यहां फोन करके पूछा कि तुम्हारी तबीयत कैसी है तब उसने बताया कि मैं बिल्कुल ठीक ठाक हूं. रूबी ठीक ठाक से पहुंच गयी है तुम्हारे पास, 26 नवंबर की शाम लाल मियां बुधरा से यह कह कर रूबी को ले गये कि तुम्हारी बड़ी बहन रूकैया की तबीयत खराब है. इस पर रूकैया ने बताया कि रूबी यहां तो नहीं आयी है न ही मेरी तबीयत खराब है. तब हम लोग रूकैया के घर 27 नवंबर को शाम में गये वहां पर रूबी नहीं थी. लाल मियां(दामाद) से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रूबी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. रूबी को मैं बुधरा से नहीं लाया हूं. तब हम लोग अपने और रिश्तेदार में रूबी को खोजबीन किये तो वह नहीं मिली. तब 28 नवंबर की शाम तक करीब 7 बजे एक लिखित आवेदन पोठिया थाना में दिया. 28 नवंबर को रात के करीब 10.30 बजे हम लोग रूबी को खोजबीन करते हुए रेल थाना किशनगंज पर पहुंचे तो देखा कि एक लाश पोस्टमार्टम के उपरांत थाना परिसर में रखा हुआ था. क्या कहते हैं एसपी एसपी राजीव रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पिता के आवेदन पर ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी कर दिया. उन्होंने यह आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
हजूर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं हो रही दर्ज
हजूर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं हो रही दर्ज दामाद ने मेरी छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे मार डाला-हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए दामाद ने बेटी की लाश को पटरी पर फेंका प्रतिनिधि, किशनगंजदुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर मृतक के पिता बुधरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement