नहीं बख्शे जायेंगे बिचौलिये: डीएमअररिया. जिला अभिलेखागार में सक्रिय बिचौलिये को रंगे हाथों दबोचे जाने की पुष्टि करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में बिचौलियों की घुसपैठ को जिला प्रशासन बरदाश्त नहीं करेगा. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचने के क्रम में डीएम हिमांशु शर्मा ने अभिलेखागार के बाहर अनावश्यक भीड़ देख शक होने पर उन्होंने अपने गार्ड को बिचौलियों पर नजर रखने को भेजा था. इसी क्रम में जोकीहाट निवासी नौशाद को कथित बिचौलियागिरी के आरोप में धर दबोचा गया. बताया जाता है कि अभिलेखागार में बिचौलियों के सक्रिय होने की शिकायत जिला पदाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से मिल रही थीं. उनकी खास नजर अभिलेखागार पर थी. बिचौलिये के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए वरीय उप समाहर्ता नीरज नारायण पांडे ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने नगर थानाध्यक्ष को बुलवा कर पकड़े गये बिचौलिया को उनके हवाले कर दिया. डीएम श्री शर्मा ने कहा कि बिचौलिया बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि बिचौलियागिरी में किसी कार्यालय कर्मी की संलिप्तता साबित होने पर उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सड़कों की गुणवत्ता से समझौता नहीं अररिया. जिला पदाधिकारी ने साफ किया कि सड़कों सहित अन्य किसी भी निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है. इसी क्रम में उन्होंने जोकीहाट प्रखंड में भूना से खाता घाट तक निर्माणाधीन सड़क व पुल की गुणवत्ता की जांच का निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को दिया. गौर तलब है कि सोमवार को जोकीहाट निवासी पूर्व जिला पार्षद जव्वाद आलम ने डीएम से भेंट कर सड़क व पुल की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी. साथ ही उन्होंने जिला पदाधिकारी से जोकीहाट के दक्षिण क्षेत्रों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष ध्यान देने का भी आग्रह किया था.
BREAKING NEWS
नहीं बख्शे जायेंगे बिचौलिये: डीएम
नहीं बख्शे जायेंगे बिचौलिये: डीएमअररिया. जिला अभिलेखागार में सक्रिय बिचौलिये को रंगे हाथों दबोचे जाने की पुष्टि करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में बिचौलियों की घुसपैठ को जिला प्रशासन बरदाश्त नहीं करेगा. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचने के क्रम में डीएम हिमांशु शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement