फारबिसगंज : अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित नि:शुल्क अल्ट्रा साउंड सेवा स्थानीय संवेदक का बकाया होने के कारण गत अगस्त महीने से ही बंद था. लेकिन सरकार के निर्देश यह फिर से शुरू कर दिया गया है.
इससे रोगियों में हर्ष है. आइजीइएमएस अल्ट्रा साउंड फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल को दिये गये पत्र में केवल अस्पताल में आने वाले प्रसव पीडि़तों को ही सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश मिलते ही स्थानीय अस्पताल में अल्ट्रा साउंड चलाने वाले संवेदक जावेद अंसारी ने सेवा प्रारंभ कर दिया है.
उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि लगभग 21 लाख रुपये बकाया रहने के कारण विगत अगस्त महीने से सेवा बंद कर दिया गया था. मगर काफी पत्राचार के बाद 12 लाख रुपये का भुगतान मिल चुका है. उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देश के मुताबिक अभी केवल गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रा साउंड किया जा रहा है.
सामान्य रोगियों का नहीं. इधर आइजीइएमएस के द्वारा ही संचालित नि:शुल्क एक्स-रे सेवा अस्पताल में विगत अप्रैल 14 से ही बंद है. एक्स-रे सेवा के संचालक प्रताप नारायण मंडल ने पूछे जाने पर बताया कि लगभग पांच लाख 67 हजार रुपये बकाया रहने के कारण सेवा बंद कर दिया गया.
विभाग को भुगतान के लिए कई बार लिखा गया मगर आज तक भुगतान नहीं हो पाया है. एक्स-रे सेवा चालू करने के संदर्भ में उन्हें कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. बहरहाल अल्ट्रा साउंड सेवा चालू करने से लोगों में खुशी है.