अररिया : अहिंसा यात्रा के दौरान जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण जी जिले में अपने प्रवास के छठे दिन रविवार को अररिया तेरापंथ भवन पहुंचे. बैरगाछी प्रवास के बाद अहले सुबह आचार्य श्री महाश्रमण जी साधु साध्वी व श्रद्धालुओं को साथ अररिया के लिए प्रस्थान कर गये. आठ बजे आचार्य श्री महारमण जी अररिया पहुंचे.
जीरो माइल पर जैन समाज के श्रद्धालुओं के द्वारा आचार्य महाश्रमण जी का भव्य स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया गया. जीरो माइल से निकली रैली में कई आकर्षक झांकी शामिल थे. साथ ही शहर के सभी समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग भी रैली में आचार्य महाश्रमण जी के साथ चल रहे थे.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नप के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व अन्य वार्ड पार्षद के द्वारा चांदनी चौक पर आचार्य महाश्रमण जी का स्वागत किया गया. रैली में शामिल थे स्कूली बच्चेआचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा के अगवानी करने के लिए जैन समाज के श्रद्धालुओं के अलावा स्कूली बच्चे भी खासा उत्साहित नजर आये.
आचार्य महाश्रमण जी के आगमन पर स्कूली बच्चों के द्वारा निकाली गई रैली के साथ आचार्य जी चल रहे थे. रैली में स्कोटिश पब्लिक स्कूल, मदरसा इसलामिया यतीम खाना आदि स्कूल के बच्चे शामिल थे. जबकि रैली में साथ चल रहे महावीर व वैशाली कुंड की झांकी में महावीर के जन्म व उनकी साधना का चित्रण किया गया था.
कलाकारों के द्वारा संबंधित घटनाक्रम को जीवित करने का प्रयास भी सराहनीय था. झांकी के कार्यक्रम में तेरापंथ कन्या मंडल का सराहनीय योगदान था. आचार्य श्री महाश्रमण जी के पद यात्रा वाले मार्ग जीरो माइल से लेकर महावीर मार्ग व तेरापंथ भवन तक तोरण द्वार लगाये गये थे. आचार्य श्री महाश्रमण जी श्रद्धालुओं के साथ जीरो माइल होते हुए चांदनी चौक, एडीबी चौक, महावीर मार्ग होते हुए तेरापंथ भवन पहुंचे. तेरापंथ भवन में दस बजे उनका स्वागत किया गया.
हल्के विश्राम के बाद उनका प्रवचन प्रारंभ हुआ. स्वागत करने वालों में विधायक आबिदुर्रहमान, सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा, नगर परिषद अध्यक्ष अफसाना प्रवीण, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, इम्तियाज आलम, पार्षद विजय जैन, रितेश राय आदि ने किया. जबकि रैली का नेतृत्व तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सागरमल चिंडालिया, महामंत्री खेमकरण बेगवानी, नेपाल बिहार अध्यक्ष नेमचंद जी वैद्य, नेपाल बिहार महासचिव भैरूदान भूरा, तेयुप अध्यक्ष संजय चिंडालिया, तेयुप महामंत्री सह कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बोथरा उर्फ बबलू आदि कर रहे थे.
प्रशासन था मुस्तैद आचार्य श्री महाश्रमण जी के पद यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नजर आया. डीएसपी धनेश्वर शर्मा, एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, पुअनि अजय कुमार, पुअनि संजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष आर के चौधरी पुलिस बल के साथ सक्रिय थे.आचार्य के पद यात्रा के क्रम में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा था. जबकि आचार्य महाश्रमण जी की सुरक्षा में पुलिस जवान पैदल चल रहे थे.